Search

जमशेदपुर : करगिल द्रास यात्रा में झारखंड की दिखी दमदार उपस्थिति

Jamshedpur (Sunil Pandey): अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की ओर से आयोजित करगिल द्रास यात्रा 2022 में जमशेदपुर समेत झारखंड के पूर्व सैनिकों की दमदार उपस्थिति दिखी. उक्त यात्रा विगत एक जुलाई से चल रही है. इस यात्रा में पूरे भारतवर्ष से लगभग 45 पूर्व अधिकारी एवं जवान शामिल है. इस यात्रा का उद्देश्य देश के वर्तमान सैनिकों एवं सेवानिवृत्त गौरव सेनानियों के बीच राष्ट्रहित में संबंध मजबूत करने एवं अब तक के युद्धों के वीर अमर शहीदों को सम्मान देना है. इसे भी पढ़ें: खरसांवा">https://lagatar.in/kharsanwa-union-minister-arjun-munda-reached-khuntpani-block-on-a-one-day-tour-listened-to-the-problems-of-the-villagers/">खरसांवा

: एक दिवसीय दौरे पर खूंटपानी प्रखंड पहुंचे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

यह अधिकारी कर रहे यात्रा को नेतृत्‍व

इस यात्रा का नेतृत्व अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल विष्णुकांत चतुर्वेदी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एयर वाइस मार्शल एचपी सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री ब्रिगेडियर डीएस त्रिपाठी, जम्मू एंड कश्मीर के अध्यक्ष मेजर उमाकांत शर्मा, सचिव सह सार्जेंट यशपाल शर्मा, कमांडर बनवारी लाल, ऑनरी कैप्टन वीरेंद्र सिंह तथा झारखंड के प्रदेश महासचिव सुशील कुमार सिंह संयुक्त रूप से कर रहे हैं. इस यात्रा में तीनों सेनाओं से सेवानिवृत्त अधिकारी, जांबाज़ सैनिकों के साथ साथ मातृशक्ति की भी उपस्थिति हैं.

गौरव सेनानियों के सम्मान में आयोजित होती है यात्रा

करगिल द्रास यात्रा का झारखंड से नेतृत्व कर रहे अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के झारखंड प्रदेश महासचिव सुशील कुमार सिंह ने बताया कि इस यात्रा में देश के अलग अलग राज्यों से सैनिक द्रास पहुंचे हैं. यात्रा के दौरान सैनिक आपस में मिलकर अच्छे कार्यों की चर्चा आपस में कर अच्छे कार्यों को अपने अपने क्षेत्र में अपनाना है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार संगठन की वजह से ही गौरव सेनानी राष्ट्र के लिए सदैव समर्पित रहने का संकल्प लेते हैं. साथ ही राष्ट्र हित में लिए गए सरकार के हर निर्णय का सम्मान करते हैं.

झारखंड से ये पूर्व सैनिक गए हैं कारगिल

[caption id="attachment_349095" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/05july4a.jpg"

alt="" width="600" height="317" /> करगिल द्रास यात्रा में शामिल पूर्व सैनिक.[/caption] करगिल द्रास यात्रा में झारखंड की टीम का दमदार उपस्थिति हैं. उक्त यात्रा में जमशेदपुर से ऑर्डिनेटर डॉक्टर कमल शुक्ला, हरेंद्र शर्मा एवं सहयोगी सूबेदार मेजर (पीएंडआई)  हवलदार पवन कुमार प्रतिनिधित्वकर रहे हैं. जबकि उपस्थित सदस्यों में ऑनरी सब लेफ्टिनेंट एसएनके सिन्हा, भोला प्रसाद सिंह, रमेश शर्मा, अमरनाथ ढोके, मातृ शक्ति के रूप में प्रमिला देवी, रीना सिंह, नविता देवी एवं अनुराधा ढोके शामिल हैं. इसे भी पढ़ें: उपराष्ट्रपति">https://lagatar.in/election-for-the-post-of-vice-president-on-august-6-the-election-commission-issued-a-notification/">उपराष्ट्रपति

पद का चुनाव छह अगस्त को, निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी की
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp