Jamshedpur : एमजीएम अस्पताल में पीजी मेडिसीन विभाग के लिये पांच सीटों के लिए आवेदन दिये जाने के बाद शनिवार को गुजरात के अहमदाबाद मेडिकल कॉलेज के डॉ. जनक कुमार खंबोलजा एमजीएम कॉलेज के लिये अस्पताल पहुंचे. खंबोलजा ने अस्पताल में पहुंचने के बाद सबसे पहले सिटी स्कैन, इमरजेंसी, ओपीडी, डायलिसिस सेंटर आदि का जायजा लिया. इसके अलावा खंबोलजा अस्पताल के अन्य विभागों में भी गये. उन्होंने अस्पताल में मरीजों से भी बातचीत की. वे अस्पताल की रिपोर्ट नेशनल कमीशन ऑफ इंडिया को भेजेंगे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-deadly-attack-in-govindpur-unknown-has-been-made-accused/">जमशेदपुर:
गोविंदपुर में जानलेवा हमला, अज्ञात को बनाया गया है आरोपी उसके बाद ही पीजी के पांच सीटों पर पहल के लिये प्रक्रिया आगे बढ़ेगी. टीम के अस्पताल के अधीक्षक समेत कई अधिकारी मौजूद थे. सभी ने डॉ. खंबोलजा को अस्पताल की विस्तृत जानकारी दी. साथ ही यह भी बताया कि यहां पर तीन जिले के मरीज इलाज कराने के लिये पहुंचते हैं. ऐसे में अस्पताल का महत्व बढ़ जाता है. सभी तरह की सुविधायें नहीं होने से मरीजों को खासा परेशानी होती है. इसे भी पढ़ें : बिजली">https://lagatar.in/life-is-affected-due-to-power-crisis-from-childs-education-to-business-is-being-affected/">बिजली
संकट से जनजीवन प्रभावित, बच्चों की पढ़ाई से लेकर कारोबार पर पड़ रहा असर [wpse_comments_template]
जमशेदपुर: एमजीएम में पीजी मेडिसीन विभाग की पांच सीटों के लिये जद्दोजहद, गुजरात से टीम पहुंची

Leave a Comment