Search

जमशेदपुर : वर्कर्स कॉलेज में होली गीतों पर खूब थिरके छात्र

Jamshedpur (Anand Mishra) : प्रेम, भाईचारा और सौहार्द के प्रतीक होली के त्योहार के अवसर पर जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाया और होली की शुभकामनाएं दी. साथ ही स्वादिष्ट व्यंजनों का भरपूर आनंद उठाया. सभी कर्मियों के ऊपर बनाये वीडियो मीम पर जमकर कहकहे लगे. इसे भी पढ़ें : अरका">https://lagatar.in/arka-jain-university-balam-pichkari-which-you-shot-at-me/">अरका

जैन यूनिवर्सिटी : बलम पिचकारी जो तूने मुझे मारी…
वहीं छात्र-छात्राओं ने भी एक दूसरे को अबीर-ग़ुलाल लगाये. साथ ही होली गीतों पर जमकर थिरके. इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ सत्यप्रिय महालिक ने सभी शिक्षकों, शिक्षकेत्तर कर्मियों तथा विद्यार्थियों को बधाई दी और होली का त्योहार बिना पानी के सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-4-nttf-students-locked-in-kirloskar-company-on-package-of-rs-3-80-lakh/">जमशेदपुर

: एनटीटीएफ के 4 छात्र किर्लोस्कर कंपनी में 3.80 लाख के पैकेज पर लॉक
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp