सिंहभूम में माइनिंग का खेल-एक: नए वाले साहब तो पत्थर से भी निकाल रहे “तेल”
एसआई नकुल शर्मा ने कपड़े और रूप-रंग पर अभद्र टिपण्णी की थी: हेमंत
हेमंत पाठक ने कहा कि एसआई नकुल शर्मा ने कपड़े और रूप-रंग पर अभद्र टिपण्णी की थी. साथ ही केस दर्ज करके जेल भेज देने की भी धमकी दी थी. जबकि मैं यहां सिर्फ ठेकेदार की शिकायत लेकर आया था. इस मामले में छात्र प्रतिनिधियों ने आईजी, उपायुक्त, वरीय पुलिस अधीक्षक और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को शिकायत की प्रतिलिपि भेज कार्रवाई की मांग की है. इस दौरान राजेश महतो, साहेब बागति, अभिमन्यु सिंह, जगदीप सिंह, कुंदन झा, लव कुमार चौधरी, विनीत कुमार, ममता कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, पूजा कुमारी व अन्य छात्र उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-in-the-name-of-mdm-the-government-gave-only-rice-teachers-are-buying-other-items-with-their-own-money/">चाईबासा: एमडीएम के नाम पर सरकार ने दिये केवल चावल, शिक्षक अपने पैसे से खरीद रहे अन्य सामान [wpse_comments_template]

Leave a Comment