Search

जमशेदपुर: एसआई के टिप्पणी के विरोध में छात्रों ने किया मानगो थाने का घेराव

Jamshedpur :  आजसू छात्र संघ के कोल्हान अध्यक्ष हेमंत पाठक ने अन्य छात्र प्रतिनिधियों के साथ मिलकर मानगो थाना के एसआई का विरोध करते हुए गुरुवार को थाने का घेराव किया. हेमंत पाठक का आरोप है कि 20 दिन पहले जब वह पेट्रोल पंप के सामने खाली जगह पर जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज ठेकेदार द्वारा बोर्ड उखाड़ने की शिकायत लेकर थाना पहुंचे थे, तब एसआई ने नस्लभेदी टिपण्णी और कपड़े पर अभद्र टिपण्णी की थी. घटना के विरोध में पहुंचे छात्र प्रतिनिधियों ने एक घंटे तक थाना का घेराव किया. सूचना पाकर पहुंचे थाना प्रभारी विनय कुमार ने छात्रों को शांत किया. साथ ही कड़े ढंग से उक्त अधिकारी को समझाने की बात कहते हुए विरोध प्रदर्शन को रोका. इसे भी पढ़ें: पूर्वी">https://lagatar.in/mining-game-one-in-east-singhbhum-the-new-ones-are-also-extracting-oil-from-the-stone/">पूर्वी

सिंहभूम में माइनिंग का खेल-एक:  नए वाले साहब तो पत्‍थर से भी निकाल रहे “तेल” 

एसआई नकुल शर्मा ने कपड़े और रूप-रंग पर अभद्र टिपण्णी की थी: हेमंत

हेमंत पाठक ने कहा कि एसआई नकुल शर्मा ने कपड़े और रूप-रंग पर अभद्र टिपण्णी की थी. साथ ही केस दर्ज करके जेल भेज देने की भी धमकी दी थी. जबकि मैं यहां सिर्फ ठेकेदार की शिकायत लेकर आया था. इस मामले में छात्र प्रतिनिधियों ने आईजी,  उपायुक्त, वरीय पुलिस अधीक्षक  और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को शिकायत की प्रतिलिपि भेज कार्रवाई की मांग की है. इस दौरान  राजेश महतो, साहेब बागति, अभिमन्यु सिंह, जगदीप सिंह, कुंदन झा, लव कुमार चौधरी, विनीत कुमार, ममता कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, पूजा कुमारी व अन्‍य छात्र उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-in-the-name-of-mdm-the-government-gave-only-rice-teachers-are-buying-other-items-with-their-own-money/">चाईबासा

: एमडीएम के नाम पर सरकार ने दिये केवल चावल, शिक्षक अपने पैसे से खरीद रहे अन्य सामान
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp