Jamshedpur (Anand Mishra) : जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित को मिसेज केपीएम वोकेशनल कॉलेज के बीबीए विभाग की ओर से बुधवार को उद्यमिता पर एक ज्ञानवर्धक सत्र का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के वक्ता हेल्दी स्कूप प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक और सीईओ निखिल शारदा थे. उन्होंने उद्यमशीलता परिदृश्य में अंतर्दृष्टि, रणनीतियों और वास्तविक दुनिया के अनुभवों को साझा किया. इंटरैक्टिव चर्चाओं के माध्यम से श्री शारदा ने उद्यमशीलता प्रयासों में नवाचार, लचीलेपन और अनुकूलनशीलता के महत्व पर जोर दिया.
इसे भी पढ़ें : अरका जैन यूनिवर्सिटी : मातृभाषा ही शब्द और संप्रेषण कौशल का उद्गम होती है : पद्मा मिश्रा
सत्र के दौरान कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ मीता जखनवाल ने वक्ता की सराहना की और छात्रों को आत्मविश्वास और दृढ़ संकल्प के साथ अपनी उद्यमशीलता की आकांक्षाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित और प्रेरित किया. शशि किरण तिवारी ने छात्रों के संवर्धन में उनके बहुमूल्य योगदान के लिए वक्ता के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की. डॉ उत्पल चक्रवर्ती ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
[wpse_comments_template]