Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : द ग्रेजुएट कॉलेज बीएड की छात्राओं ने शनिवार को शिक्षक दिवस मनाया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर कॉलेज की प्राचार्य डॉ मुकुल खंडेलवाल उपस्थित थी. प्राचार्य द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर प्राचार्य डॉ मुकुल खंडेलवाल का स्वागत किया. इस मौके पर प्राचार्य ने कहा कि सही मार्ग दिखाने वाला ही शिक्षक होता है. इसे भी पढ़ें : पीएम">https://lagatar.in/beneficiaries-of-pm-housing-submit-the-first-installment-till-10-otherwise-the-allocation-will-be-canceled/">पीएम
आवास के लाभुक 10 तक जमा करें पहली किस्त, नहीं तो रद्द होगा आवंटन शिक्षक के बिना कोई भी शिक्षित नहीं हो सकता है. बीएड की छात्राओं द्वारा विभाग में शिक्षक दिवस पर केक कटिंग किया गया. इस अवसर पर बीएड के को-ऑर्डिनेटर डॉ मुकुल भेगराज एवं बीएड के विभागाध्यक्ष डॉ विशेश्वर यादव ने भी शिक्षक के महत्व को विस्तार से बताया. मंच का संचालन निकिता कुमारी और जानवी शर्मा ने एवं धन्यवाद ज्ञापन नगमा परवीन ने किया. इस अवसर पर डॉ अपराजिता, डॉक्टर पूनम ठाकुर, प्रीति सिंह, इंदू सिन्हा, डॉक्टर मीनू वर्मा, श्वेता दुबे, प्रियंका कुमारी, प्रेमलता, दीपिका कुमारी, डॉ श्वेता बागडे, माधवी, सरिता के साथ ही बी.एड की छात्राएं सुरभी गुप्ता, रितिका गोयल, सोनी, रुचि काजल, शेफाली समद, गंगा सहिस, स्नेहा, लवली, झरना, सरोज, रूबी, रतन प्रिया झा, मेघा, पूजा, संगीता, मौमिता, संगीता, ज्योति उपस्थित थी. [wpse_comments_template]
जमशेदपुर : ग्रेजुएट कॉलेज में बीएड की छात्राओं ने मनाया शिक्षक दिवस

Leave a Comment