Jamsheddpur (Anand Mishra) : जमशेदपुर के बर्मामाइंस स्थित बीपीएम प्लस टू हाई स्कूल में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के कैलेंडर के अनुसार नये सत्र की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन छात्र-छात्राओं को अभी तक किताबें मुहैया नहीं करायी गयी हैं. बीपीएम प्लस टू हाई स्कूल राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत चयनित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्कूल है. इस स्कूल को नये सत्र से सीबीएसई की मान्यता प्राप्त हुई है. साथ ही अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई आरंभ की गयी है.
इसे भी पढ़ें : झारखंड कैडर के आईपीएस का राज्य से हो रहा मोहभंग
स्कूल में अभी तक नौवीं और 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों को किताबें उपलब्ध नहीं करायी गयी हैं. इस संबंध में स्कूल की प्राचार्य रंजीता गांधी ने बताया कि नौवीं कक्षा की किताबें आ गयी हैं, उनकी लिस्ट तैयार की जा रही हैं. वहीं 11वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए किताबें आने में दो-तीन दिन की देरी है. इस कक्षा के बच्चों को भी जल्द किताबें उपलब्ध करा दी जायेंगी. स्कूल और जिला शिक्षा विभाग इसे लेकर पूरी तरह से गंभीर है.
[wpse_comments_template]