Search

जमशेदपुर : टाटानगर स्टेशन पर यात्रियों की प्यास बुझाएंगे स्काउट एंड गाइड के छात्र

Jamshedpur : गर्मी से परेशान ट्रेन यात्रियों की प्यास टाटानगर स्टेशन पर स्काउट एंड गाइड के छात्र बुझाएंगे. रविवार सुबह से टाटानगर होकर गुजरने व खुलने वाली ट्रेनों के यात्रियों को बोगियों तक जाकर स्काउट एंड गाइड के छात्र पानी देंगे. ताकि वृद्ध, महिला, बच्चे या दिव्यांग को पानी के लिये ट्रेन से उतरना न पड़े. इसका उद्घाटन रविवार को स्टेशन निदेशक रघुवंश कुमार करेंगे. इसे भी पढ़ें: किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-unknown-vehicle-rams-into-scooty-policeman-killed/">किरीबुरु

: अज्ञात वाहन ने स्कूटी में मारी टक्कर, पुलिसकर्मी की मौत

15 जुलाई तक जारी रहेगा पानी पिलाने का अभियान

रेलवे स्काउट एंड गाइड के महेश चौहान ने बताया कि 15 जुलाई तक यात्रियों को पानी पिलाने का अभियान जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि टाटानगर स्टेशन के दो से पांच नंबर प्लेटफार्म तक स्काउट एंड गाइड के छात्र सक्रिय रहेंगे.  इसके लिये दो शिफ्ट में विभिन्न स्कूलों एवं कॉलेज से जुड़े दर्जनभर छात्रों की टीम बनाई गई है. इसे भी पढ़ें: चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-murder-of-sonapos-youth-after-getting-off-saranda-passenger-train-at-duniya-station/">चक्रधरपुर

: दुनिया स्टेशन में सारंडा पैसेंजर ट्रेन से उतारकर सोनापोस के युवक की हत्‍या
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp