Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : वर्कर्स कॉलेज छात्र संघ के द्वारा बुधवार को कॉलेज के लाइब्रेरी हॉल में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. सुभाष चंद्र दास,प्रो. हरेंद्र पंडित,प्रो. पुष्पा तिवारी,प्रो. जावेद,हेड एसिटेंट मनमोहन गांधी, नवनीत, लक्ष्मी हेंब्रम, सुमन कुमारी, परिमल दास उपस्थित थे. इस अवसर पर कला, विज्ञान, वाणिज्य के छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-karma-puja-gives-the-message-of-unity-and-brotherhood-kale/">जमशेदपुर
: एकता और भाईचारगी का संदेश देता है करमा पूजा : काले मौके पर मौजूद प्रो.सुभाष चंद्र दास ने गुरु और शिष्य के प्राचीनतम संबंध के बारे में छात्रों को अवगत करवाया. इस कार्यक्रम में छात्र प्रतिनिधि राजेश महतो, बपन घोष ने अपने-अपने विचार रखे. छात्रों ने नृत्य,संगीत की आकर्षक प्रस्तुति देकर सभी छात्रों को झूमने पर विवश कर दिया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हेमंत पाठक, साहेब बगती, सिंटू सिंह, राजेश महतो, बपन घोष दीक्षा श्रीवास्तव, हलीमा, बिकी पांडे, अभिषेक दुबे, सुभम सिंह, विकास गिरी,आदर्श कुमार, रियान, रंजन प्रमाणिक, राहुल पाठक एवं अन्य छात्रों का महत्वपूर्ण योगदान रहा. [wpse_comments_template]
जमशेदपुर : वर्कर्स कॉलेज में छात्र संघ ने किया शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन

Leave a Comment