Search

जमशेदपुर : इंटर में फेल विद्यार्थियों ने डीईओ ऑफिस में की तालाबंदी

Jamshedpur : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से बीते दिनों निकाले गए इंटरमीडिएट के रिजल्ट में गड़बड़ी से अधिकांश विद्यार्थी फेल हो गए हैं. इससे नाराज जमशेदपुर के छात्रों ने बुधवार को जिला शिक्षा कार्यालय में तालाबंदी की और जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) का घेराव किया. इस दौरान छात्रों ने जमकर झारखंड सरकार और जैक के खिलाफ नारेबाजी की और हंगामा किया. विद्यार्थियों का नेतृत्व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) कर रही है. इसे भी पढ़ें : सेलकर्मियों">https://wp.me/pd6imw-w9x">सेलकर्मियों

से अधिक ठेका मजदूर, स्थानीय को स्थायी नौकरी दें
हंगामा में जमशेदपुर को-ऑपरेटिव, कॉलेज वर्कर्स कॉलेज, करीम सिटी कॉलेज, एबीएम कॉलेज आदि के छात्र-छात्राएं शामिल थे. छात्रों ने आरोप लगाया कि जैक की ओर से जारी रिजल्ट में मार्क्स आवंटन के नियमों की अनदेखी की गई है. इससे अधिकांश छात्र फेल हो गए हैं. उनका भविष्य अंधकारमय नजर आ रहा है. घेराव के दो घंटे बाद डीईओ सच्चिदानंद दीवेंदु तिग्गा अपने कार्यालय से बाहर आए. उन्हें छात्रों ने घेर लिया. उन्होंने छात्रों को शांत कराते हुए कहा कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल से रिजल्ट को लेकर वार्ता हुई है. जल्द ही काउंसिल की ओर से सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने छात्रों से अपना एवं अपने कॉलेज के नाम सहित पूरा विवरण जमा करने के लिए कहा. जिसे काउंसिल को भेजा जा सके. प्रदर्शन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्रों के अलावे बजरंग दल युवा वाहिनी के सदस्य भी शामिल हुए. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp