Jamshedpur(Dharmendra Kumar) : बिजनेस गुरु अनिल के.जाजोदिया ने चैंबर भवन में उद्मियों और चैंबर के सदस्यों को सफल व्यवसाय एवं जीवन जीने का मंत्र दिया. सबसे पहले अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने जाजोदिया का स्वागत करते हुए उपस्थित व्यवसायियों एवं उद्यमियों के बीच उनका विस्तृत परिचय कराया. इस मौके पर मूनका ने कहा कि हमारे लिये सौभाग्य की बात है अनिल के. जाजोदिया जैसे मोटिवेटर उपस्थित हैं.
इसे भी पढ़ें :चांडिल : चौका में दुकान का ताला तोड़ चोरों ने की आइसक्रीम की चोरी
सफलता हमारे व्यक्तित्व का अटूट हिस्सा है- जाजोदिया
जाजोदिया ने कहा कि सफलता हमारे व्यक्तित्व का अटूट हिस्सा है. ये बाहर से प्राप्त करने की चीज नहीं है, ये हमारे-आपके अंदर है. कोरोना काल में हमारे आर्थिक गतिविधि, पारिवारिक गतिविधियां बाधित हुई है. ऐसे मौके पर दो लोग होते हैं. एक वो जो भगवान से शिकायत करते हैं, ऐसे लोग उनसे दूर चले जाते हैं और दूसरा वो जो भगवान का आभार प्रकट करते हैं वो उनके नजदीक हो जाते हैं. कोरोना काल में चार चीजें प्रभावित हुई है. रिस्क ऑफ लाईफ, रस्ट्रिकशन ऑफ लाईफ, आर्थिक बदलाव, अनश्चितता. उन्होंने कहा कि हरेक आदमी के जीवन में संघर्ष है, ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है जिसे परेशानी न हो समस्यायें न हों. जीवन है तो संघर्ष हैं. संघर्ष प्रमाण है कि आप जीवित हैं. जिसके -जिसके जीवन में संघर्ष नहीं वो मृतप्राय हैं. जिसने जीवन में जितना संघर्ष किया वो उतना महान हुआ. हमें बेहतर कल की सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए. अपनी सोच को सकरात्मक रखकर हरेक कार्य करना चाहिए. तभी एक सफल व्यवसायी हो सकते हैं. सफल जीवन जी सकते हैं. कार्यक्रम में विषय प्रवेश उपाध्यक्ष नितेश धूत, संचालन सचिव अनिल मोदी ने एवं धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष किशोर गोलछा नें किया.
इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर : बोलाईडीह में 18 वर्षीय युवक ने फांसी लगा कर की आत्महत्या
ये थे उपस्थित
इस अवसर पर जमशेदपुर पूर्व के विधायक सरयू राय, पूर्व अध्यक्ष मुरलीधर केडिया, निर्मल काबरा, उमेश कांवटिया, अशोक भालोटिया, उपाध्यक्ष नितेश धूत, दिलीप गोलेच्छा, मुकेश मित्तल, सचिव अनिल मोदी, मोहित मूनका, अमीष अग्रवाल, विष्णु गोयल, बी.एन. शर्मा, पवन शर्मा, किशन संघी, आनंद चौधरी, लिपु शर्मा, रामू देबुका, पवन नरेडी, सुधीर सिंह, मनोज चेतानी, पवन देबुका, राजेश रिंगसिया, सुरेन्द्र सिंह, सीए रमाकांत गुप्ता, एडवोकेट सतीश सिंह, सोनू बिन्द्रा, रोहित केजरीवाल, लिपु शर्मा, अशोक गोयल, सुरेष कांवटिया, आकाश मोदी, अभिषेक अग्रवाल, सन्नी संघी, अरूण गुप्ता, दीपक रामुका, संजय मिश्रा, कमल मकाती, विक्की चेतानी, आनंद चौधरी, संदीप मुरारका, अनिल रिंगसिया के अलावा भारी संख्या में सदस्यगण उपस्थित थे.