: चौका में दुकान का ताला तोड़ चोरों ने की आइसक्रीम की चोरी
सफलता हमारे व्यक्तित्व का अटूट हिस्सा है- जाजोदिया
जाजोदिया ने कहा कि सफलता हमारे व्यक्तित्व का अटूट हिस्सा है. ये बाहर से प्राप्त करने की चीज नहीं है, ये हमारे-आपके अंदर है. कोरोना काल में हमारे आर्थिक गतिविधि, पारिवारिक गतिविधियां बाधित हुई है. ऐसे मौके पर दो लोग होते हैं. एक वो जो भगवान से शिकायत करते हैं, ऐसे लोग उनसे दूर चले जाते हैं और दूसरा वो जो भगवान का आभार प्रकट करते हैं वो उनके नजदीक हो जाते हैं. कोरोना काल में चार चीजें प्रभावित हुई है. रिस्क ऑफ लाईफ, रस्ट्रिकशन ऑफ लाईफ, आर्थिक बदलाव, अनश्चितता. उन्होंने कहा कि हरेक आदमी के जीवन में संघर्ष है, ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है जिसे परेशानी न हो समस्यायें न हों. जीवन है तो संघर्ष हैं. संघर्ष प्रमाण है कि आप जीवित हैं. जिसके -जिसके जीवन में संघर्ष नहीं वो मृतप्राय हैं. जिसने जीवन में जितना संघर्ष किया वो उतना महान हुआ. हमें बेहतर कल की सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए. अपनी सोच को सकरात्मक रखकर हरेक कार्य करना चाहिए. तभी एक सफल व्यवसायी हो सकते हैं. सफल जीवन जी सकते हैं. कार्यक्रम में विषय प्रवेश उपाध्यक्ष नितेश धूत, संचालन सचिव अनिल मोदी ने एवं धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष किशोर गोलछा नें किया. इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-18-year-old-youth-commits-suicide-by-hanging-in-bolaidih/">आदित्यपुर: बोलाईडीह में 18 वर्षीय युवक ने फांसी लगा कर की आत्महत्या

Leave a Comment