Search

जमशेदपुर : स्कूलों में गर्मी छुट्टी की अवधि बढ़ाई जाए : कुणाल षाड़ंगी

Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : जमशेदपुर समेत पूरे झारखंड में सरकारी स्कूलों की गर्मी की छुट्टी समाप्त हो गई है. शुक्रवार को सभी सरकारी विद्यालय खुल गए. पूर्वी सिंहभूम जिले का मौसम राज्य के दुमका जिले के बाद सबसे गर्म रिकॉर्ड दर्ज किया गया. शुक्रवार को जिले का अधिकतम तापमान 43 डिग्री दर्ज की गयी.मौसम पूर्वानुमान की माने तो अगले पांच दिन में तापमान और बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को पूर्वी सिंहभूम में तपती गर्मी से लू जैसी स्थिति रही. लू और भीषण गर्मी के कारण स्कूली बच्चे काफी परेशान दिखे. इसे भी पढ़ें : हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-instructions-to-fix-deep-freezer-in-the-morgue-of-the-hospital-dc-took-cognizance-of-the-tweet/">हजारीबाग

: अस्पताल के मुर्दा घर में डीप फ्रीजर ठीक कराने का निर्देश, डीसी ने ट्वीट का लिया संज्ञान
बच्चों को भीषण गर्मी में हो रहे परेशानी पर भाजपा झारखंड प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने राज्य सरकार से निजी एवं सरकारी स्कूलों के गर्मी छुट्टियों को बढ़ाने की मांग की है. आज कुणाल षाड़ंगी ने बयान जारी कर कहा कि दोपहर की तपती धूप में बच्चे स्कूल से घर लौट रहे हैं. जो उनके स्वास्थ्य के लिए अनुकूल नही है एवं इससे उनकी पढ़ाई भी प्रभावित होगी. उन्होंने राज्य सरकार से स्कूल में गर्मियों की छुट्टियों को मॉनसून आने तक बढ़ाने अथवा ऑनलाइन क्लास लेने की मांग की है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp