Search

जमशेदपुर : मकर संक्रांति पर भाजपा कार्यालय में होगा सुंदरकांड का आयोजन

- राम ज्योति के लिए मिट्टी के दीपक, बाती और ध्वज का भी होगा वितरण Jamshedpur (Ratan Singh) : पांच सौ वर्षों के कठिन संघर्ष के बाद बन रहे प्रभु श्री राम के भव्य और दिव्य मंदिर निर्माण को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है. अयोध्याधाम में प्रभु श्रीराम जी के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पहले भारतीय जनता पार्टी लौहनगरी जमशेदपुर को राममय बनाने के लिए अलग-अलग तैयारी कर रही है. इस कड़ी में भाजपा द्वारा मकर संक्रांति के दिन 14 जनवरी को साकची स्थित जिला भाजपा कार्यालय में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा. सुंदरकांड के समापन के पश्चात कार्यकर्ताओं एवं आमजनों के बीच प्रसाद का वितरण होगा. प्रधानमंत्री के आह्वान पर 22 जनवरी को ‘राम ज्योति’ के लिए रामभक्तों को मकर सक्रांति के दिन 14 जनवरी से 20 जनवरी तक सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्रतिदिन साकची जिला भाजपा कार्यालय में 11 मिट्टी के दिये, 11 बाती और एक राम ध्वज भेंटकर भाजपा कार्यकर्ता लोगों से घरों व प्रतिष्ठानों में दीपोत्सव मनाने का आग्रह करेंगे. वहीं, सुंदरकांड पाठ के आयोजन की तैयारी और सफलता को लेकर बुधवार को भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने मानस सत्संग समिति के पंडित अभिषेक पाठक के संग आवश्यक चर्चा की. [caption id="attachment_831306" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/01/bjp-2-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> वितरण के लिए दीपों को पैक करते कार्यकर्ता[/caption] इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-demand-for-investigation-into-the-death-of-congress-leaders-nephew/">जमशेदपुर

: कांग्रेस नेता के भतीजे की मौत मामले की जांच की मांग

राम नाम का अलख जगाने का प्रयास

इस संबंध में महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने बताया कि अयोध्याधाम में बने भव्य राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा और रामलला के आगमन को लेकर सभी जगह हर्ष और उल्लास का माहौल है. इस ऐतिहासिक क्षण की खुशियां मनाने और शहरवासियों के सुख, समृद्धि और शांति की कामना के संग राम नाम का अलख जगाने के उद्देश्य से जिला भाजपा कार्यालय में संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन सुनिश्चित किया गया है. जिसमें राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पंडित अभिषेक पाठक एवं मानस सत्संग समिति के द्वारा विधिवत सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा. इसके साथ ही मकर संक्रांति से लेकर सात दिनों तक जिला कार्यालय से लोगों को मिट्टी के दिये, बाती एवं राम ध्वज का वितरण कर उन्हें पारंपरिक माहौल में राम उत्सव मनाने के लिए प्रेरित किया जायेगा. जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं एवं आमजनों से सुंदरकांड पाठ के आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने और 22 जनवरी को ````राम ज्योति```` की लौ जलाने का आग्रह किया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp