Search

जमशेदपुर: सिदगोड़ा में पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या में सन्नी गोप को उम्रकैद

Jamshedpur : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के फौजा बगान की रहने वाली पांच साल की नाबालिग बच्ची साथ  दुष्कर्म के बाद हत्या करने के मामले में एडीजे पांच की अदालत ने आरोपी सन्नी गोप को गुरुवार को उम्रकैद की सजा सुनायी है. कोर्ट की ओर से सजा के विंदु पर सुनवाई करते हुये सन्नी गोप पर 20 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. कोर्ट ने 30 अप्रैल को उसे दोषी करार दिया था. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/lagatar-jamshedpur-abduction-of-minor-girl-from-govindpur-case-registered/">जमशेदपुर:

गोविंदपुर से नाबालिग लड़की का अपहरण, मामला दर्ज

18 अगस्त 2016 को हुआ था शव बरामद

घटना के दिन नाबालिग बच्ची अपने नानी के घर पर गयी हुई थी. इस बीच वह खेलने के लिये 16 अगस्त को घर से बाहर निकली हुई थी. उसके बाद वह घर लौटकर नहीं आयी थी. अचानक से लापता होने पर परिवार के लोग भी परेशान हो गये थे. 18 अगस्त को उसका शव सिदगोड़ा छठ घाट पर बरामद किया गया था. जांच के बाद पता चला कि बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या की गयी थी. जांच में ही पुलिस ने आरोपी को खोज निकाला था. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-was-admitted-to-school-after-being-brought-from-remand-home-went-missing/">जमशेदपुर

: रिमांड होम से लाकर दाखिला कराया गया था स्कूल में, हो गया लापता
[wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp