Search

जमशेदपुर : सुरभि का अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन आयोजित

Jamshedpur (Anand Mishra) : साहित्य, संस्कृति व कला को समर्पित संस्था सुरभि द्वारा आयोजित अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन शहर के स्थित लोयोला स्कूल के फेसी ऑडिटोरियम में खचा-खच भरे लोगों के बीच सम्पन्न हुआ. इसमें देश के ख्याति प्राप्त कवियों राव अजातशत्रु (उदयपुर), जानी बैरागी राजोद (मध्य प्रदेश), आशीष अनल (लखनऊ), राधेश्याम भारती (प्रयागराज), मणिका दूबे (जबलपुर, मप्र) व भुवन मोहिनी (इंदौर, मप्र) व अन्य ने अपनी रचनाओं, कविताओं एवं चुटुले व्यंग से श्रोताओं को हंसाया एवं गुदगुदाया. उक्त अवसर पर केन्द्रीय जनजातिय मामलों के मंत्री व राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे. उनके अलावा झारखण्ड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : कोल्हान">https://lagatar.in/kolhan-university-topper-and-phd-holder-will-be-honored-in-convocation-graduation-day-celebrations-in-colleges-for-remaining-students/">कोल्हान

यूनिवर्सिटी : दीक्षांत समारोह में टॉपर व पीएचडी धारी होंगे सम्मानित, शेष विद्यार्थियों के लिए कॉलेजों में ग्रेजुएशन डे समारोह
इस अवसर पर अतिथियों ने सुरभि के संस्थापक अध्यक्ष गोविन्द दोदराजका को इस कवि सम्मेलन के सफलता पूर्वक आयोजन के लिए उन्हें धन्यवाद देते हुए कहा कि शहर में हास्य कवि सम्मेलन की शुरूआत सुरभि द्वारा ही की गई थी और पिछले 22 वर्षों से प्रतिवर्ष (कोरोना काल को छोड़कर) होली के अवसर पर सफलता पूर्वक अखिल भारतीय स्तर के कवि सम्मेलन का अत्यंत भव्यता के साथ आयोजन किया जाता रहा है. इस अवसर पर सुरभि के अध्यक्ष गोविन्द दोदराजका ने श्रोताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस कवि सम्मेलन के सफल आयोजन में सुरभि के महासचिव चन्द्रदेव सिंह राकेश एवं संयोजक इंदर कुमार अग्रवाल के अतिरिक्त सभी लोगों का सराहनीय योगदान रहा है. साथ ही इस अवसर पर समाजसेवी एके श्रीवास्तव को स्मृति चिन्ह् भेंट कर सम्मानित किया गया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp