Search

जमशेदपुर: बुलुरानी और बारी मुर्मू की परेशानी बढ़ाने मैदान में उतरे सुशील नाग

Jamshedpur : जिले का जिला परिषद संख्या 10 से एक बार जीत का परचम लहरा चुकी आजसू नेत्री बुलुरानी सिंह और सुंदरनगर की रहने वाली भाजपा नेत्री बारी मुर्मू की परेशानी बढ़ाने के लिये सुशील नाग ने इसी जिला परिषद सीट से शुक्रवार को अपना नोमिनेशन फाइल किया है. नोमिनेशन के लिये सुशील नाग सुंदरनगर चौक पर सुबह के 10 बजे ही पहुंच गये थे. यहां पर गाजे-बाजे के साथ उनका नोमिनेशन यात्रा निकली थी. इसमें ढोल-नगाड़ा और मांदर भी बज रहे थे. [caption id="attachment_304231" align="aligncenter" width="410"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/sushil-nag-2-300x185.jpg"

alt="" width="410" height="253" /> मांदर के साथ नोमिनेशन के लिये जाते प्रत्याशी सुशील नाग.[/caption] इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-jcb-operator-steals-breaker-worth-seven-lakhs-from-kolkata-businessman-in-kamalpur/">जमशेदपुर:

कोलकाता के व्यापारी के जेसीबी से सात लाख का ब्रेकर चोरी, ऑपरेटर समेत 4 पर केस

पत्नी प्राइवेट से करती है नर्स का काम

सुंदरनगर चौक के पास के रहने वाले सुशील नाग की पत्नी नीलीमा कोंगाड़े प्राइवेट से नर्स का काम करती है. उनके पिता जुएल नाग किसान हैं. इसी से ही घर का पूरा परिवार चलता है. सुशील ने इसी साल ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है. समाजसेवी में उनकी रूचि पहले से ही है, लेकिन दोस्तों की ओर से प्रोत्साहित किये जाने के कारण उन्होंने जिला परिषद चुनाव लड़ रहे हैं. सुशील को सुंदरनगर के समाजसेवी अशोक अग्रवाल ने भी अपना समर्थन दे दिया है. इसे भी पढ़ें : चुनाव">https://lagatar.in/election-battlefield-one-pomegranate-and-28-sick-at-number-17-of-ghatshila/">चुनाव

रणक्षेत्र : घाटशिला के 17 नंबर पर एक अनार और 28 बीमार
[wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp