Search

जमशेदपुर: स्वामी विवेकानन्द ने विश्व को भारत की युवा शक्ति, आध्यात्म के दर्शन से परिचित कराया-दिनेशानंद

Raj Lakshmi Jamshedpur: स्वामी विवेकानन्द जी ने भारत की युवा शक्ति और भारतीय आध्यात्म के दर्शन का परिचय पूरे विश्व को कराया था. स्वामी जी केवल महान संत ही नहीं, महान देशभक्त, वक्ता, विचारक, लेखक और मानव प्रेमी थे. इन बातों से आज बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्‍यक्ष डाक्‍टर दिनेशानंद गोस्वामी ने स्‍वामी विवेकानंद को उनकी जयंती पर याद किया. डाक्‍टर गोस्‍वामी साकची स्थित भाजपा कार्यालय में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर ‘युवा दिवस-युवा भारत’ विषय पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे. इसे भी पढ़ें: सिमडेगा">https://lagatar.in/governor-summons-dgp-in-simdega-mob-lynching-case/">सिमडेगा

मॉब लिंचिंग मामले में राज्यपाल ने डीजीपी को किया तलब

सांसद विद्युत वरण महतो भी रहे उपस्थित

संगोष्‍ठी की शुरुआत स्वामी विवेकानंद की तस्‍वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई. इस अवसर पर भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने कहा कि आज पूरी दुनिया में भारत के युवाओं की मेधा व प्रतिभा का उभार दिख रहा है. हम आभारी हैं स्वामी विवेकानन्द के जिन्होंने अकेले पहल कर भारतीयता का दर्शन प्रस्तुत किया. इससे उन्‍होंने दुनिया को भौंचक्का कर दिया और भारत को उसका खोया गौरव वापस दिलाया. संगोष्ठी की अध्यक्षता भाजयुमो अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने की. संगोष्‍ठी में मुख्य तौर पर सांसद विद्युत वरण महतो, भाजपा प्रदेश मंत्री रीता मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष अभय सिंह, चंद्रशेखर मिश्रा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डा. राजीव शामिल हुए.

अभिमन्यु सिंह ने किया संगोष्‍ठी का संचालन

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/12-jamshedpur4-300x137.jpg"

alt="" width="300" height="137" /> संगोष्ठी का संचालन जिला महामंत्री अभिमन्यु सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष सुमित श्रीवास्तव ने किया. कार्यक्रम में शशि यादव, प्रकाश दुबे, गणेश सरदार, राज मिश्रा, सन्नी संघी, सुमीत कुमार, सौरव कुमार, उपेंद्र गिरी, मोंटी अग्रवाल, सुशील शर्मा, अभिषेक डे, शशांक शेखर, नीरज राष्ट्रवादी, मनोज तिवारी, मंडल अध्यक्ष नवजोत सिंह सोहल, उमेश शाव, कंचन दत्ता, मनीष पांडे, डिंपल विश्वास, सुशील पांडे, राहुल कुमार, अंशुल कुमार समेत मंडल अध्यक्ष व जिला कार्यसमिति के सदस्य उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: उत्तरप्रदेश">https://lagatar.in/uttar-pradesh-arrest-warrant-issued-for-swami-prasad-maurya-who-left-yogi-cabinet-court-order-in-the-case-of-inciting-religious-sentiments/">उत्तरप्रदेश

: योगी मंत्रिमंडल छोड़ने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य का गिरफ्तारी वारंट जारी, धार्मिक भावनाएं भड़काने  के मामले में कोर्ट का आदेश  
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp