- जमशेदपुर में 12 एमएम वर्षा से जलमग्न हुए कई क्षेत्र
Jamshedpur (Sunil Pandey) : जमशेदपुर में मंगलवार को वर्षा होने तथा चांडिल डैम का चार फाटक खोले जाने के कारण शहर की दोनों नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई. स्वर्णरेखा नदी खतरे के निशान के करीब पहुंच गई है. जबकि खरकई नदी में भी पानी का बहाव तेज हुआ है. हालांकि बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न नहीं हुई है. मंगलवार को जमशेदपुर में 12 मिलीमीटर से ज्यादा वर्षा हुई. दूसरी ओर नदियों के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जिला प्रशासन ने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर चले जाने का निर्देश दिया है. ज्ञात हो कि स्वर्णरखा नदी का डेंजर लेवल 121.50 मीटर है. जो वर्तमान में 117 मीटर हो गया है. जो खतरे के निशान से करीब 3 मीटर नीचे है. वहीं खरकई का डेंजर लेवल 129 मीटर है, जो फिलहाल 126 मीटर के करीब पहुंच गया है. दूसरी ओर शहर में वर्षा होने से तापमान में सामान्य (33 डिग्री सेल्सियस) के आसपास पहुंच गया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जुगसलाई में कचरा सफाई कार्य ठप्प, कर्मचारी हड़ताल पर गए
Leave a Reply