Jamshedpur (Viswajeet Bhatt) : विधानसभा चुनाव 2024 में पूर्वी सिंहभूम जिले में 13 नवंबर को मतदान होना है. जिले के सभी मतदाताओं को मतदान तिथि एवं मतदान प्रक्रिया के संबंध में जानकारी देने के उद्देश्य से शहरी एवं ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर मतदाता जागरुकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसी क्रम में जिले के निजी और सरकारी स्कूल में चुनावी जागरुकता पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं आयोजित की गई.
इसे भी पढ़ें : Dumaria : डुमरिया में अंचलाधिकारी ने राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक
साथ ही मतदान और लोकतंत्र से संबंधित विषयों के साथ दीवार पेंटिंग गतिविधियां, मतदान के महत्व पर चर्चा, वाद-विवाद बच्चों के बीच आयोजित किया गया. वहीं, जेएसएलपीएस द्वारा पंचायत स्तरीय मतदाता जागरुकता कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को मतदाता शपथ दिलाई गई. सभी 231 पंचायतों में एसएचजी सदस्यों ने लोकतांत्रिक मूल्यों को बढ़ावा देने और अपने-अपने समुदायों में मतदाता भागीदारी को प्रोत्साहित करने की शपथ ली.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : जगन्नाथपुर अनुमंडल क्षेत्र में लगी निषेधाज्ञा, नेताओं का पोस्टर हटाया