Jamshedpur (Anand Mishra) : एमएस इंजीनियर ग्रुप ऑफ कंपनी की ओर से रविवार को एमएसई स्टार चैंपियन अवार्ड-2023 का आयोजन किया गया. समारोह में एमएस इंजीनियर के कुल 47 कर्मचारियों के बीच अलग अलग श्रेणी में सर्टिफिकेट और मोमेंटो का वितरण किया गया. इस रंगारंग कार्यक्रम कि शुरुआत कंपनी के डायरेक्टर मनीष कुमार सिंह के स्वागत सम्बोधन से हुई. समारोह के मुख्य अतिथि भारत सरकार के इन्कम टैक्स के चीफ कमिश्नर डॉ श्वेताभ सुमन थे. विशिष्ट अथिति के रूम में टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी, टाटा स्टील के चीफ प्रोजेक्ट राजीव कुमार, समाजसेवी व उद्यमी मनोज कोनट्या , एमएस इंजीनियर ग्रुप ऑफ कंपनी के चेयरमैन बीके सिंह उपस्थित थे. सभी अतिथियों के साथ मिलकर कंपनी के डायरेक्टर मनीष कुमार और वाइस प्रेसिडेंट विकास सौरव ने दीप प्रज्वलित किया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : सीएम सोमवार को टिनप्लेट कंपनी की विस्तारीकरण योजना का करेंगे उद्घाटन
कंपनी के डायरेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि कैसे कंपनी 2013 में 9 कर्मचारियों के साथ शुरू की गई. 25 लाख रुपये की पूंजी से और फिर धीरे-धीरे 10 वर्षों की अथक मेहनत और प्रयास की बदौलत आज कंपनी 700 से भी ज्यादा कर्मचारियों को साथ लेकर चल रही है. ₹25 करोड़ के सालाना टर्नओवर का बिजनेस भी कर रही है. अपने भविष्य की योजनाओं के बारे में बताते हुए कंपनी के डायरेक्टर ने बताया कि कि 2025 तक कंपनी ने अपना लक्ष्य निर्धारित किया है 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने का. दो हजार से ज्यादा कर्मचारियों को नियोजित करने का और 5 राज्यों के 15 शहरों तक अपने कार्य का विस्तार करने का.
इसे भी पढ़ें : बोकारो : औद्योगिक प्रदूषण से मुक्त हो चुकी है दामोदर नदी- सरयू राय
विशिष्ट अतिथि टाटा स्टील के प्रोजेक्ट चीफ राजीव कुमार ने अपने सम्बोधन में कैसे कंपनी आगे और अच्छा कर सकती है इसके लिए कुछ टिप्स बताए और कंपनी के उज्जवल भविष्य की कामना की. टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी ने खुशी जताते हुए कंपनी के डायरेक्टर को शुभकामनाएं दी, क्योंकि कंपनी ने मजदूरों की खातिर आज का यह कार्यक्रम आयोजित किया था एवं मजदूर और कर्मचारियों को उनके किए गए कार्यों के लिए पुरस्कृत किया गया. अपनी कुछ अच्छी यादों को जो टाटा स्टील से जुड़ी थी उन्होंने साझा किया और कंपनी के उज्जवल भविष्य की कामना की.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : कोर्ट के बाहर फायरिंग मामले में छह आरोपी गिरफ्तार, हथियार बरामद
मुख्य अतिथि भारत सरकार इनकम टैक्स के चीफ कमिश्नर डॉक्टर श्वेताभ सुमन ने काफी प्रासंगिक बातें की. साथ ही साथ कई मोटिवेशनल प्रसंग के साथ युवा डायरेक्टर मनीष सिंह की हौसला अफजाई की. चुनौतियों से कैसे लड़े, असफलताओं से नहीं घबराए, इसके लिए काफी प्रेरक प्रसंग बातों का उन्होंने जिक्र किया. सफलता के सफर में अपने माता-पिता, भाई-बहन, दोस्त-रिश्तेदार और अपने कर्मचारियों को साथ लेकर चलने की सलाह दी. अपने कॉलेज के दिनों को याद करते हुए उन्होंने मनीष सिंह की इस हिम्मत की सराहना की. एक इंजीनियर होने के नाते एक अच्छी नौकरी को ठुकरा कर इन्होंने एक नियोक्ता बनने की ठानी और आज सैकड़ों लोगों को रोजगार देकर एक परोपकार का काम करने के लिए उनकी खूब तारीफ की. कंपनी के कर्मचारी भी पुरस्कार पाकर काफी गर्व महसूस कर रहे थे. उन्होंने आने वाली चुनौतियों का सामना पूरी मेहनत और ईमानदारी से करते हुए कंपनी द्वारा बताए गए लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अपनी सहमति और सहयोग देने का वादा किया.अंत में सभी कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किया गया एवं आने वाले समय मैं कंपनी के नीतियों से उन्हें अवगत कराते हुए धन्यवाद ज्ञापन कंपनी के वाईस प्रेसिडेंट विकास सौरभ ने किया.