Search

जमशेदपुर: 21 फरवरी से होनी है एथलेटिक्स की प्रतिभा चयन प्रतियोगिता, जिला संघ को जानकारी ही नहीं

Jamshedpur: पूर्वी सिंहभूम जिले में एथलेटिक्स सहित अन्य खेलों में प्रतिभा चयन प्रतियोगिता कराई जानी है. लेकिन जिला एथलेटिक्स संघ को उक्त प्रतियोगिता की जानकारी ही नहीं है. मीडिया में खबरें आने के बाद जिला एथलेटिक्स संघ का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को जिला खेल पदाधिकारी सह जिला सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार से मुलाक़ात करने उनके कार्यालय गया, लेकिन मुलाकात नहीं हो सकी. दूरभाष पर संपर्क स्थापित कर संघ के सदस्यों ने अपनी नाराजगी व्यक्त की एवं ई-मेल के जरिए अपनी शिकायत भेजी. इसे भी पढ़ें: कोरोना">https://lagatar.in/corona-update-corona-phase-towards-end-in-jamshedpur-151-active-cases-left/">कोरोना

अपडेट: जमशेदपुर में समाप्ति की ओर कोरोना का दौर, 151 एक्टिव केस बचे

गलत संस्कृति की शुरुआत नहीं होगी बर्दाश्‍त

संघ के सचिव रवीन्द्र नाथ मुर्मू ने बताया कि वर्षों से जिला एथलेटिक्स संघ जिले में कार्यरत है. प्रत्येक आय़ोजन में संघ के पदाधिकारियों की सेवा ली जाती रही है. लेकिन 21 से 24 फरवरी 2022 के बीच टिनप्लेट स्टेडियम आयोजित जिला स्तरीय प्रतिभा चयन प्रतियोगिता की संघ को जानकारी ही नहीं दी गई. प्रतिभा चयन प्रतियोगिता में गैरतकनीकी (विशेषज्ञ नहीं) लोगों का सहयोग लिया जा रहा है.  इस मामले को लेकर पूर्वी सिंहभूम जिला एथलेटिक्स संघ की आवश्यक बैठक आदिवासी एसोसिएशन, सीतारामडेरा में उपाध्यक्ष सुचिंदर सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई. जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि जिला खेल पदाधिकारी से प्रतिनिधिमंडल मिलकर उन्‍हें आपत्ति पत्र प्रदान करेगा. प्रतिनिधिमंडल में चेयरमैन तकनीकी कमिटी रंजीत कुमार सिंह, सचिव कोषाध्यक्ष राजकुमार बानरा, सह-कोषाध्यक्ष सिद्धू किस्कू आदि शामिल थे.

श्याम कुमार शर्मा पर होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई

रवीन्द्र मुर्मू ने बताया कि आज की बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि प्रतिभा चयन प्रतियोगिता में शामिल किए गए श्याम कुमार शर्मा, जो संघ के प्रतिनिधि हैं तथा एथलेटिक्स संघ के चयन समिति के संयोजक हैं, संघ की अवहेलना कर उक्त प्रतियोगिता में शामिल हो रहे हैं. इसलिए उनपर अनुशासनिक कार्रवाई के तहत कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा. संघ द्वारा यह निर्णय लिया गया कि जिला का कोई भी तकनीकी पदाधिकारी इस प्रतियोगिता में भाग नहीं लेगा. अगर संघ की बिना इजाजत का कोई भी तकनीकी पदाधिकारी भाग लेता है तो उसपर नुशासनिक कार्रवाई की जाएगी. ऐसे सदस्‍य को भविष्य में जिला, राज्य तथा राष्ट्रीय स्तरीय की प्रतियोगिताओं में तकनीकी पदाधिकारी के रूप में सम्मिलित नहीं किया जाएगा. इसे भी पढ़ें:सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-rugby-team-will-participate-in-jharkhand-state-sub-junior-championship-to-be-held-in-ramgarh-tomorrow/">सरायकेला

: कल रामगढ़ में होने वाली झारखंड स्टेट सब जूनियर चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी रग्बी टीम
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp