Search

जमशेदपुर : वीमेंस कॉलेज में “नो योर बॉडी, प्रोटेक्ट योर बॉडी” विषय पर टॉक शो का हुआ आयोजन

Jamshedpur (Sunil Pandey) : जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी द्वारा सोमवार को आजादी का अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत एक्सपर्ट टॉक का आयोजन किया गया. यूनिवर्सिटी के बिष्टुपुर कैंपस स्थित तकनीकी भवन में "नो योर बॉडी, प्रोटेक्ट योर बॉडी" विषय पर केन्द्रित इस टॉक का शुभारंभ कुलपति प्रो. (डॉ.) अंजिला गुप्ता के साथ मुख्य अतिथि प्रसिद्ध गायनोकॉलाजिस्ट, समाजसेवी व रेड क्रॉस सोसाइटी की अध्यक्ष डॉ. रजनी सरीन तथा डीएसडब्ल्यू डॉ. किश्वर आरा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-together-we-can-solve-problems-salkhan/">जमशेदपुर

: एकजुट होकर कर सकते हैं समस्याओं का समाधान : सालखन

सशक्तिकरण का महत्वपूर्ण पहलू स्त्री स्वास्थ्य- कुलपति

कुलपति ने अपने संबोधन में कहा कि स्त्री सशक्तिकरण का एक महत्वपूर्ण पहलू स्त्री-स्वास्थ्य भी है. मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ स्त्री स्वस्थ राष्ट्र की पहचान है. मुख्य अतिथि डॉ. रजनी सरीन ने स्त्रीत्व और स्त्री स्वास्थ्य पर अपने समृद्ध विचार साझा किया. उन्होंने इस कार्यक्रम की मदद से ऐसे व्यक्तियों की पहचान करने और उनका सहयोग करने की प्रेरणा दी जो सामूहिक रूप से विचारों को व्यवहार में बदलने में मदद करते हैं. उन्होंने बेहतर कल के लिए अपने शरीर को जानने के माध्यम से एक स्त्री-अनुकूल वातावरण बनाने में सहयोग की संभावनाओं को रेखांकित किया. स्वागत संबोधन डीएसडब्ल्यू डॉ. किश्वर आरा, संचालन डॉ. श्वेता प्रसाद और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. कीया बनर्जी ने किया. मौके पर विभिन्न विभागों की शिक्षिकाओं और छात्राओं ने भाग लिया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-youth-got-success-mantra-of-success-in-mayumns-workshop/">जमशेदपुर

: मायुमं के कार्यशाला में युवाओं को मिला सफलता का सक्सेस मंत्र
  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp