Search

जमशेदपुर : तमिल समुदाय ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर मनाया नववर्ष

Jamshedpur :  तमिल समुदाय के सदस्यों द्वारा घर पर पूजा कर और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर नया साल मनाया गया. नववर्ष के अवसर पर समुदाय के लोग नए वस्त्र धारण कर व मंदिरों में जाकर ईश्वर का आशिर्वाद प्राप्त करेंगे. इसी क्रम में आज तमिल समुदाय के लोगों द्वारा बिष्टुपुर स्थित धर्म सास्था मंदिर में पूजा-अर्चना की गई. इस दौरान मंदिर के पुजारी राजा शास्त्रीगल ने नववर्ष का पंचांग सुनाया और सभी को उनकी राशि के अनुसार नए साल की संभावनाओं के बारे में बताया. इसे भी पढ़े : अवसाद">https://lagatar.in/what-will-be-future-of-congress-which-is-a-victim-incurable-merger-depression-inertia/">अवसाद

और जड़ता के लाइलाज मर्ज की शिकार होती कांग्रेस का भविष्य क्या होगा!
[caption id="attachment_290081" align="aligncenter" width="138"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/dharm-sastha-bistupur-138x300.png"

alt="" width="138" height="300" /> मंदिर में देवता के समक्ष रखा गया फल-फूल व पूजन सामग्री.[/caption]

दर्पण के सामने फल-फूल रखकर प्राप्त किया आशिर्वाद

धर्म सास्था मंदिर के नागराज ने बताया कि नववर्ष पर समाज के लोग घरों में पूजा-पाठ करने के बाद मंदिरों में भगवान को फल-फूल, कच्चे चावल से बना विशू कानी, सिक्के, पवित्र पुस्तकें, सब्जियां आदि एक दर्पण के समक्ष रखते हैं और उसका अवलोकन करते हैं. इस दौरान सभी भक्तों को सौभाग्य का आशीर्वाद के साथ एक सिक्का भेंट किया गया. तत्पश्चात मंदिर समिति के सदस्यों ने भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया. इसे भी पढ़े : जामताड़ा">https://lagatar.in/jamtara-before-leaving-the-procession-the-brides-body-came-out-of-the-house/">जामताड़ा

: बारात निकलने से पहले घर से निकली दुल्हा की अर्थी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp