Jamshedpur (Ashok Kumar) : टाटा कंपनी की ओर से सोमवार को एसएसपी प्रभात कुमार को 200 पीस रेनकोट सौंपा गया. इस रेनकोट का वितरण यातायात पुलिस के बीच किया जायेगा. इसके साथ ही टाइगर मोबाइल को भी देने का काम किया जायेगा. वर्तामान में 350 रेनकोट की जरूरत थी. बाकी का 150 पीस रेनकोट भी टाटा कंपनी की ओर से शीघ्र ही उपलब्ध कराने का आश्वासन एसएसपी को दिया गया है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : मानगो में भिड़े भाजपा-कांग्रेस मंडल अध्यक्ष
उच्च क्वालिटी की है रेनकोट
रेनकोट के बारे में टाटा कंपनी के अधिकारियों ने एसएसपी प्रभात कुमार को बताया यह उच्च क्वालिटी की है. बारिश में पहनकर जवान आसानी से काम कर सकते हैं. बाजार में बिकने वाली रेनकोट से यह बिल्कुल ही अलग है. रेनकोट दिये जाने के बाद एसएसपी ने टाटा कंपनी के अधिकारियों के प्रति आभार भी व्यक्त किया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : गम्हरिया बास्कोनगर से लापता पूजारी चोटिल हालत में पहुंचा एमजीएम अस्पताल