: कार के धक्के से बाइक सवार दो युवक हुए घायल
जमशेदपुर : टाटा समूह ब्रिटेन में स्थापित करेगा बैटरी संयंत्र गीगाफैक्ट्री

Jamshedpur(Dharmendra Kumar) : टाटा संस ने बुधवार को यूके में सालाना 40 गीगावाट सेल का उत्पादन करने की क्षमता वाली एक वैश्विक बैटरी सेल गीगाफैक्ट्री स्थापित करने की घोषणा की. इस मौके पर टाटा संस के चेयरमैन एन चन्द्रशेखरन ने कहा कि टाटा समूह सभी व्यवसायों की स्थायी भविष्य के लिए प्रतिबद्ध है. उन्हें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि टाटा समूह यूके में यूरोप की सबसे बड़ी बैटरी सेल विनिर्माण सुविधाओं में से एक संयंत्र स्थापित करेगा. टाटा समूह द्वारा बहु-अरब पाउंड का निवेश देश में अत्याधुनिक तकनीक लाएगा. जिससे मोटर वाहन क्षेत्र को इलेक्ट्रिक गतिशीलता बदलने में मदद मिलेगी. जो हमारे अपने व्यवसाय जगुआर लैंड रोवर द्वारा समर्थित है. इस रणनीतिक निवेश के साथ टाटा समूह प्रौद्योगिकी उपभोक्ता, आतिथ्य, इस्पात, रसायन और ऑटोमोटिव क्षेत्र में काम करने वाली हमारी कई कंपनियों के साथ-साथ यूके के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है. उन्होंने सरकार को इसके लिए धन्यवाद दिया. इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा">https://lagatar.in/bahragora-two-youths-riding-a-bike-were-injured-after-being-hit-by-a-car/">बहरागोड़ा
: कार के धक्के से बाइक सवार दो युवक हुए घायल
: कार के धक्के से बाइक सवार दो युवक हुए घायल
Leave a Comment