Jamshedpur : टेल्को थाना क्षेत्र के लेबर ब्यूरो के ठीक सामने चेसिस की चपेट में आने से टाटा मोटर्स के कर्मचारी राजकुमार की मौत हो गयी. वह बिरसानगर के जोन नंबर पांच का रहने वाला था. घटना के बाद लोगों ने सहयोग करके शव को टाटा मोटर्स अस्पताल भिजवाया. घटना की जानकारी पाकर मौके पर टेल्को पुलिस भी पहुंची थी और घटना की जांच कर रही है. राजकुमार के बारे में बताया गया कि वह हिट ट्रीटमेंट विभाग में काम करता था.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : घर के सामने सामान रखने का विरोध करने पर तलवार से किया हमला
सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही है पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही टेल्को पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही है. सूचना पर टाटा मोटर्स कंपनी के आइडीएस विभाग के अधिकारी भी पहुंचे थे. इधर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सड़क हादसे में स्कूटी सवार राजकुमार की मौत के बाद शव सड़क पर ही काफी देर तक पड़ा रहा. बताया जा रहा है कि बिरसानगर के रहने वाले राजकुमार ए शिफ्ट की ड्यूटी पूरी करने के बाद अपने घर की तरफ लौट रहे थे. इस बीच ही वे हादसे का शिकार हो गये.
लोगों ने चालक को दबोचा
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने चेसिस चालक को खदेड़कर धर-दबोचा. लोगों ने बताया कि घटना के बाद चेसिस चालक वाहन को रफ्तार में निकल जाने का प्रयास कर रहा था. इस बीच लोगों की नजर पड़ गयी थी. इसके बाद लोगों ने खदेड़कर चालक को धर-दबोचा और बाद में टेल्को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया. बाकी मामले की जांच पुलिस कर रही है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : सिदगोड़ा बागुननगर में अधेड़ महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या