Jamshedpur : पंचायत चुनाव कार्य में टाटा मोटर्स की बसें लगाई गई है. इसके कारण 24 से 27 मई तक टाटा मोटर्स कर्मचारियों की बस सेवा बाधित रहेगी. शहर के विभिन्न क्षेत्रों में टाटा मोटर्स ने अपने कर्मचारियों के लिए बस सेवा बाधित रहने की सूचना जारी की है. नोटिस के अनुसार 24, 25, 26 और 27 मई को बस सेवाएं कर्मचारियों को मुहैया नहीं होंगी. टेल्को कॉलोनी, मनीफीट, रामादीन बगान, नामदा बस्ती, बामनगोड़ा, मिश्रा बगान और गोविंदपुर के कर्मचारियों को बस सेवा नहीं मिलेगी. उल्लेखनीय है कि टाटा मोटर्स व टाटा कमिंस में रविवार को काम हुआ था. इस दिन पूर्व की तरह दोनों कंपनियों में कामकाज हुआ. वहीं, उसके एवज में मंगलवार को कंपनियों में अवकाश दिया गया है.
इसे भी पढ़ें :चांडिल : IPL 2022 के समापन समारोह में छऊ नृत्य की होगी रंगारंग प्रस्तुति
27 मई को टाटा मोटर्स के कर्मचारियों की रहेगी छुट्टी
25 मई को कंपनियों में पूर्ववत कामकाज शुरू होगा. इसे लेकर कंपनी प्रबंधन की ओर से नोटिस जारी कर दिया गया है. कंपनी का उत्पादन प्रभावित नहीं हो इसे लेकर शिड्यूल में परिर्वतन भी किया गया है. पंचायत चुनाव के मद्देनजर 27 मई को टाटा मोटर्स में कर्मचारियों को मतदान के लिए छुट्टी दी जाएगी, हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नही की गई है.
इसे भी पढ़ें :किरीबुरु : मंगल सिंह गिलुवा मुखिया व पत्नी पूनम बनी पंसस
[wpse_comments_template]