Jamshedpur (Sunil Pandey) : टाटा मोटर्स कन्वाई चालक संघ ने धालभूम एसडीओ संदीप कुमार मीणा को ज्ञापन सौंपकर टीटीसीए (टेल्को ट्रांसपोर्ट कंपनी एसोसिएशन) प्रबंधन पर कन्वाई चालकों की मांगों की अनदेखी करने तथा लटकाने का आरोप लगाया है. संघ ने एसडीओ से कहा है कि अगर टीटीसीए प्रबंधन इसी तरह का रवैया अपनाते रहा तो मजबूर होकर टाटा मोटर्स कन्वाई चालक संघ आंदोलन को विवश होगा. संघ ने 25 अगस्त तक संघ की मांगों पर टीटीसीए एवं टाटा मोटर्स प्रबंधन की ओर से सकारात्मक रवैया अपनाने की बात कही. अन्यथा 29 अगगस्त को चेसिस रोको आंदोलन एवं कमिंस गेट टाटा मोटर्स जाम करने की चेतावनी दी. एसडीओ को सौंपे मांग पत्र में टाटा मोटर्स कन्वाई चालक संघ ने बताया कि टीटीसीए के पदाधिकारी अनिल सिंघल एवं आर के खन्ना कन्वाई चालकों की मांगों पर ध्यान नहीं देकर उसे उलझाने का प्रयास कर रहे हैं. दोनों पदाधिकारी अवैध घोषित ऑल इंडिया कन्वाई वर्कर्स यूनियन (निबंधन संख्या-1523) का हवाला देकर कन्वाई चालकों की मांगों पर वार्ता से इंकार कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-to-avoid-departmental-action-do-duty-honestly-tiger-mobile-qrt-ssp/">जमशेदपुर:
विभागीय कार्रवाई से बचने के लिये ईमानदारी से ड्यूटी करे टाइगर मोबाइल-क्यूआरटी- एसएसपी हाई कोर्ट एवं पीएफ कोर्ट की कर रहे अवहेलना
टाटा मोटर्स कन्वाई चालक संघ के महासचिव विनोद कुमार सिंह ने बताया कि टीटीसीए के पदाधिकारी अनिल सिंघल एवं आरके खन्ना इस मामले में हाई कोर्ट के आदेश की अवहेलना कर रहे हैं. दोनों पदाधिकारियों ने कोर्ट को जानकारी दी है कि टाटा मोटर्स कन्वाई चालक संघ कंपनी की मान्यता प्राप्त यूनियन नहीं हैं. इसलिए उनसे वार्ता नहीं हो सकती है. जबकि मान्यता रद्द यूनियन का दोनों हवाला दे रहे हैं. यह सरासर कानून का उल्लंघन हैं. ऐसी स्थिति में दोनों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज करायी जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर 25 अगस्त तक मांगों पर सकारात्मक वार्ता नहीं होती है तो 29 से चेसिस रोको एवं कमिंस गेट तथा टाटा मोटर्स गेट जाम किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-divyang-got-tricycle-due-to-the-initiative-of-kunal-sharangi/">जमशेदपुर
: कुणाल षाड़ंगी की पहल से दिव्यांग को मिला ट्राई साइकिल [wpse_comments_template]
Leave a Comment