alt="" width="1280" height="590" /> माइकल जॉन को उनके घर पर श्रद्धांजलि देते आरके सिंह व गुरमीत सिंह तोते.[/caption] इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर:">https://lagatar.in/adityapur-sc-st-students-were-made-aware-for-technical-education/">आदित्यपुर:
तकनीकी शिक्षा के लिये एससी-एसटी के छात्र-छात्राओं को किया गया जागरूक [caption id="attachment_378802" align="aligncenter" width="1280"]
alt="" width="1280" height="590" /> कब्रिस्तान में माइकल जॉन को श्रद्धांजलि देते पदाधिकारी व कमेटी मेंबर.[/caption] इस मौके पर यूनियन के महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि माइकल जॉन मजदूर हित में काम करने वाले नेता थे. उन्होंने मजदूरों के हित के लिए कई काम किए थे. इसलिए उन्हें आज भी याद किया जाता है. इसके बाद यूनियन अध्यक्ष, महामंत्री, ऑफिस बियरर्स और कमेटी मेंबर उनके घर पहुंचे और वहां श्रद्धांजलि दी. इसके बाद सभी उनके कब्र पर पहुंचे और वहां माला चढ़ा कर श्रद्धांजलि दी. [wpse_comments_template]

Leave a Comment