Search

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन ने माइकल जॉन को दी श्रद्धांजलि

Jamshedpur (Sanjay Kumar Tiwari) : मजदूर नेता स्व. माइकल जॉन के जन्मदिवस पर टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों और कमेटी मेंबरों ने बुधवार को श्रद्धांजलि दी. टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्य्क्ष गुरमीत सिंह तोते, महामंत्री आरके सिंह के साथ सभी ऑफिस बियरर्स, यूनियन के प्रवक्ता नवीन सोलंकी और कमेटी मेंबर यूनियन कार्यालय में सुबह एकत्रित हुए. यहां सभी ने माइकल जॉन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. [caption id="attachment_378800" align="aligncenter" width="1280"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/MAICAL-JON-HOME.jpg"

alt="" width="1280" height="590" /> माइकल जॉन को उनके घर पर श्रद्धांजलि देते आरके सिंह व गुरमीत सिंह तोते.[/caption] इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर:">https://lagatar.in/adityapur-sc-st-students-were-made-aware-for-technical-education/">आदित्यपुर:

तकनीकी शिक्षा के लिये एससी-एसटी के छात्र-छात्राओं को किया गया जागरूक
[caption id="attachment_378802" align="aligncenter" width="1280"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/MAICAL-JON-KABR.jpg"

alt="" width="1280" height="590" /> कब्रिस्तान में माइकल जॉन को श्रद्धांजलि देते पदाधिकारी व कमेटी मेंबर.[/caption] इस मौके पर यूनियन के महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि माइकल जॉन मजदूर हित में काम करने वाले नेता थे. उन्होंने मजदूरों के हित के लिए कई काम किए थे. इसलिए उन्हें आज भी याद किया जाता है. इसके बाद यूनियन अध्यक्ष, महामंत्री, ऑफिस बियरर्स और कमेटी मेंबर उनके घर पहुंचे और वहां श्रद्धांजलि दी. इसके बाद सभी उनके कब्र पर पहुंचे और वहां माला चढ़ा कर श्रद्धांजलि दी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp