Search

जमशेदपुर : टाटा स्टील ने की वूमेन ऑफ मेटल छात्रवृत्ति कार्यक्रम के छठे सीजन के विजेताओं की घोषणा

Jamshedpur (Mujtaba Haider Rizvi) : टाटा स्टील ने अपनी अग्रणी पहल विमेन ऑफ मेटल छात्रवृत्ति कार्यक्रम के छठे सीजन के विजेताओं की घोषणा कर दी है. इस छात्रवृत्ति कार्यक्रम का मकसद मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में होनहार युवा महिला इंजीनियरों को शामिल करना है. इस सीजन की थीम टेक्नोलॉजी एंड सस्टेनेबिलिटी थी. वूमेन आफ मेटल के सीजन 6 का कार्यक्रम 23 अगस्त को आयोजित किया गया था. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-dc-imposed-a-ban-on-juscos-water-electricity-connection-without-giving-the-map-the-connection-nearby/">जमशेदपुर

: जुस्को के पानी-बिजली कनेक्शन पर डीसी ने लगाई रोक, कहा- बगैर नक्शा पास के नहीं दे कनेक्शन

आईआईटी पटना की छात्रा प्रियंका कुमारी बनी विजेता

इसमें आईआईटी पटना की मेटलर्जी इंजीनियरिंग की छात्रा प्रियंका कुमारी विजेता बनी हैं. आईआईएसटी शिवपुर की इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग की छात्रा सुषमा वेनमुनूरी प्रथम रनर अप जबकि एनआईटी राउरकेला के मेटलर्जी इंजीनियरिंग की छात्रा विधि सचान ने सेकंड रनर अप का स्थान हासिल किया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp