Jamshedpur (Rohit Kumar) : जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में रविवार को खेले गए प्रीमियर डिवीजन के रोमांचक मैच में टाटा स्टील ने ग्रामीण फुटबॉल क्लब को 3-1 से हराया. यह मैच काफी रोमांचक रहा, जिसमें दोनों टीमों ने शानदार खेल दिखाया. ग्रामीण फुटबॉल क्लब के चरण सिंह ने 42वें मिनट में गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिलाई. हालांकि, टाटा स्टील के बिक्रम किस्कू ने 45वें मिनट में गोल करके दोनों टीमों को 1-1 की बराबरी पर ला दिया. दूसरे हाफ में टाटा स्टील ने बढ़त बनाई. विकास नायक ने 47वें मिनट में गोल करके टाटा स्टील को बढ़त दिलाई. इसके दो मिनट बाद ही आशामन हेमब्रोम ने 49वें मिनट में गोल करके जीत सुनिश्चित की. इस कड़े मुकाबले में टाटा स्टील की जीत सुनिश्चित हुई.
इसे भी पढ़ें : हजारीबाग: पुलिस अधीक्षक ने रामनवमी संरक्षण समिति को किया सम्मानित
आदिवासी विकास एवं कल्याण संघ व जमशेदपुर ब्वॉयज क्लब के बीच मुकाबला ड्रा रहा
इधर, गोपाल मैदान में खेले गए सुपर डिवीजन मैच में आदिवासी विकास एवं कल्याण संघ और जमशेदपुर ब्वॉयज क्लब के बीच मुकाबला गोलरहित बराबरी पर खत्म हुआ. दोनों टीमों ने मैच का पहला स्कोर करने के लिए लगातार प्रयास किए लेकिन कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई. मैच में दोनों टीमों की ओर से मजबूत रक्षात्मक खेल की झलक देखने को मिली, जिसके परिणामस्वरूप अंक बराबर बांट दिए गए. आर्मरी ग्राउंड में ए डिवीजन ग्रुप बी मैच में, सरना.कॉम फुटबॉल क्लब ने अंबेडकर फुटबॉल क्लब पर 1-0 से मामूली जीत हासिल की. आकाश मार्डी ने 9वें मिनट में ही निर्णायक गोल किया, जो मैच का एकमात्र गोल साबित हुआ. सरना.कॉम के मजबूत डिफेंस और रणनीतिक खेल ने बढ़त बनाए रखने और जीत सुनिश्चित करने में मदद की.
इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : बच्चों को स्कूल से जोड़ने के लिए विशेष शिक्षण केंद्र का हुआ उद्घाटन
हंसदा स्टार ने कैटिन एफसी को 3-1 से हराया
वहीं टिनप्लेट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में ए डिवीजन ग्रुप ए मैच में हंसदा स्टार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कैटिन एफसी को 3-1 से हराया. शिकितन मुर्मू ने 7वें मिनट में शुरुआती गोल करके लय स्थापित की. इसके बाद सुनील मार्ंडी ने 19वें और 35 1 मिनट में लगातार दो गोल करके हंसदा स्टार के दबदबे को मजबूत किया. कैटिन एफसी के प्रयासों के बावजूद, हंसदा स्टार की मजबूत अटैक और रक्षात्मक रणनीतियों ने उनकी जीत सुनिश्चित की.
[wpse_comments_template]