Search

जमशेदपुर : टाटा स्टील ने मनाया अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस

Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : जैव विविधता के संरक्षण, वृद्धि और पुनर्स्थापन के लिए प्रतिबद्ध टाटा स्टील ने सोमवार को जमशेदपुर में विभिन्न स्थानों पर अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस मनाया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में चीफ कॉर्पोरेट सर्विसेज, टाटा स्टील प्रणय सिन्हा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप टाटा वर्कर्स यूनियन के वाइस प्रेसिडेंट शैलेश कुमार सिंह उपस्थित हुए. इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस की थीम "एग्रीमेंट टू एक्शन: बिल्ड बैक बायोडायवर्सिटी" है. इसे भी पढ़ें : आदिवासी">https://lagatar.in/tribal-organizations-filed-a-case-in-st-ac-police-station/">आदिवासी

संगठनों ने एसटी- एसी थाना में दर्ज कराया मामला

जुबली पार्क में लगाए गए 500 पौधे

पौधारोपण अभियान से लेकर वॉल पेंटिंग के माध्यम से जैव विविधता पर बच्चों को संवेदनशील बनाने के लिए कई गतिविधियों का आयोजन किया गया. दिन की शुरुआत में 1200 से अधिक बच्चों ने अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस मनाने के लिए जुबली पार्क में 500 से अधिक पौधे लगाए. इसके बाद सिक्योरिटी फ्लैट्स, गरमनाला में पौधरोपण अभियान के तहत 300 से अधिक पौधे लगाए गए. कदमा बायोडायवर्सिटी पार्क में एक विशेष वॉल पेंटिंग बनाई गई. वहीं जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में इन बच्चों को जैव विविधता और सस्टेनेबल जीवन के लिए जैव विविधता के महत्व के बारे में जागरूक करने के लिए एक विशेष सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें 200 से अधिक छात्रों ने भाग लिया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp