Search

Jamshedpur : टाटा स्टील : एजीएम के प्रस्तावों को लेकर मंगाई गई ई-वोटिंग

Jamshedpur (Anand Mishra) : टाटा स्टील की वार्षिक आमसभा 15 जुलाई को दोपहर तीन बजे से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बुलायी गयी है. इसमें शेयरधारकों के सवालों का जवाब चेयरमैन एन चंद्रशेखरन, टाटा स्टील के एमडी सह सीइओ टीवी नरेंद्रन और एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर कौशिक चटर्जी देंगे. इसको लेकर पहले से 10 जुलाई की सुबह से लेकर 14 जुलाई की शाम 5 बजे तक एजीएम के प्रस्तावों पर ई वोटिंग मंगायी गयी है. इस बार डिविडेंड की भी घोषणा की गयी है, जिस पर टैक्स की कटौती भी की जायेगी. टाटा स्टील की वार्षिक आमसभा के पहले ही डिविडेंड की घोषणा कर दी गयी है. इसके तहत शेयरधारकों को 3.60 रुपये प्रति शेयर दिया जायेगा. 21 जुलाई से लोगों को डिविडेंड का भुगतान शुरू कर दिया जायेगा. इसे भी पढ़ें : Chaibasa">https://lagatar.in/%e0%a4%95%e0%a5%81%e0%a4%a1%e0%a5%81%e0%a4%96-%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a5%81%e0%a4%a6%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%bf%e0%a4%95-%e0%a4%ad%e0%a4%b5%e0%a4%a8-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b9/">Chaibasa

: आदिवासी उरांव समाज संघ 30 जून को मनाएगा स्थापना दिवस

तीन हजार करोड़ निवेश करेगी टाटा स्टील

कंपनी की ओर से यहां शेयरधारकों को अपना भविष्य का प्लान भी बतायेगी. कंपनी की ओर से करीब 3 हजार करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की गयी है ताकि कंपनी का विस्तार दोगुना हो सके और 40 मिलियन टन उत्पादन करने वाली सिंगल कंपनी बन जाये, जो देश के विभिन्न हिस्से में है. इसके अलावा टाटा स्टील नेट जीरो के मिशन को लेकर भी अपनी रणनीति का ऐलान कर सकती है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बांबे स्टॉक एक्सचेंज को इससे अवगत करा दिया गया है. आमसभा के पहले वार्षिक रिपोर्ट जारी की जायेगी, जिसमें कंपनी अपना रोडमैप भी सार्वजनिक करेगी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp