Search

जमशेदपुर : टाटा स्टील के इस्टेट आफिसर अनुज कुमार का तबादला

Jamshedpur : टाटा स्टील, जमशेदपुर में इस्टेट आफिसर के पद पर लंबे समय तक कार्यरत अनुज कुमार सिंह का तबादला टाटा स्टील के मेरामंडली प्लांट (अधिग्रहित भूषण स्टील) में किया गया है. उन्हें मेरामंडली प्लांट में एडमिनिस्ट्रेशन के तौर पर पदस्थापित किया गया है. टाटा वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों ने उन्हें विदाई दी. यूनियन के सहायक सचिव नितेश राज के नेतृत्व में सदस्यों ने शॉल ओढ़ाकर व गुलदस्ता भेंटकर उन्हें सम्मानित किया. साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की. विदाई देने वालों में कमेटी मेंबर राजेश कुमार सिंह, चंदन गुप्ता, बंटी पांडेय, बिवांकर कुमार, मनोज कुमार और राकेश कुमार सिंह आदी शामिल थे. यह भी पढ़ें : 5.17">https://lagatar.in/kundan-pahan-acquitted-in-rs-5-17-crore-cash-and-1-5-kg-gold-robbery-case/">5.17

करोड़ कैश और 1.5 किलो सोना लूटकांड मामले में कुंदन पाहन बरी
 
Follow us on WhatsApp