Search

जमशेदपुरः टाटा स्टील फाउंडेशन ने मनाई गंगा नारायण सिंह की जयंती

Jadugora : जादूगोड़ा के नूतनडीह में शुक्रवार की शाम शहीद गंगा नारायण की 235वीं जयंती मनाई गई. यह आयोजन आदिम निवासी जुवान अखाड़ा व ट्राइवल कल्चर सोसायटी टाटा स्टील फाउंडेशन की ओर से किया गया. इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य-गीत की प्रस्तुति ने समा बांध दिया. समारोह में पूरा गांव शामिल हुआ. फिरकल नृत्य, सुसुन नृत्य, माघ हादी सुसुन, करम सुसुन, परसुडीह छोला गोडा, हो सुसुन, बागो व धीरोल से छह छऊ नृत्य टोलियों ने अपनी प्रस्तुति  से सभी का मन मोह लिया. मुख्य अतिथि भूमिज समाज के नेता  सिदेश्वर सरदार ने कहा कि शहीद गंगा नारायण सिंह ने जल, जंगल, जमीन व जीविका को बचाने लिए अंतिम समय तक संघर्ष करते रहे. झारखंड सरकार उन्हें स्वतंत्रता सेनानी का दर्जा दे. इस मौके पर टाटा स्टील फाउंडेशन के रितेश टुडू, आनंद बोयपाई, बाबू लाल बोयपाई, पुष्पा मुर्मू, वरुण तिर्की व ग्रामीणों की ओर से विष्णु सरदार, रामेश्वर सरदार, मोटू, प्रकाश, राजेश सरदार, शंकर सरदार, दादाकांत सरदार, उर्मिला सरदार, विशेखा सरदार, सविता सरदार सहित अन्य लोग उपस्थित थे. सभी अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. यह भी पढ़ें : सरकारी">https://lagatar.in/shortage-of-personnel-in-government-hospitals-will-be-resolved-soon-ajay-kumar-singh/">सरकारी

अस्पतालों में कर्मियों की कमी जल्द होगी दूर: अजय कुमार सिंह
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp