: आनंद बिहारी दुबे को पिता ने बेच दी जमीन, अब बेटा लगा रहा अड़ंगा
टीएसएफ ने ये चिकित्सा उपकरण प्रदान किए
एमओयू के तहत टाटा स्टील फाउंडेशन की ओर से 200 उन्नत आईसीयू बेड सेट और 25 एचएफएनओ (हाई फ्लो नेजल ऑक्सीजन) उपकरण, 28 एनआईवी (नॉन इनवेसिव वेंटिलेटर), 26 आई.सी.यू मॉनिटर, 3 डिफिब्रिलेटर, 200 ऑक्सीजन रेगुलेटर, 25 सिरिंज पंप, 200 कार्डियक ट्रॉली, 200 सेलाइन स्टैंड और कई अन्य महत्वपूर्ण चिकित्सा उपकरण और जीवन रक्षक चिकित्सा उपकरण शामिल हैं. पूर्वी सिंहभूम जिले में समग्र रोगी देखभाल में सुधार की दृष्टि से जिले के स्वास्थ्य केंद्रों को अपग्रेड करने के लिए इनडोर रोगियों के लिए 200 बेडसाइड लॉकर, 12 व्हीलचेयर, 5 रेफ्रिजरेटर, अलमीरा और अस्पताल के लिए अन्य सहायक सामान भी उपलब्ध कराया गया है. ये महत्वपूर्ण उपकरण जिले के सभी नागरिकों के लिए उच्च गुणवत्ता वाले चिकित्सीय सुविधा तक बेहतर पहुंच में योगदान देगी. यह एमओयू स्वास्थ्य संस्थानों को मजबूत करके स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाने के लिए पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन और टाटा स्टील फाउंडेशन के बीच हस्ताक्षरित पांच साल के समझौता ज्ञापन का हिस्सा है, इसमें जिले की स्वास्थ्य संस्थानों का क्षमतावर्धन, मौजूदा स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे के नवीनीकरण के लिए एक व्यापक योजना शामिल है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-your-plan-your-government-your-door-awareness-chariot-was-flagged-off-by-dc/">जमशेदपुर: “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” जागरूकता रथ को डीसी ने दिखायी हरी झंडी [wpse_comments_template]

Leave a Comment