Search

जमशेदपुर: टाटा स्टील ने कक्षा 9 के विद्यार्थियों के लिए शुरू किया वोकेशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम

Jamshedpur (Mujtaba Haider Rizvi): टाटा स्टील ने एक वोकेशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किया है. टाटा एजुकेशन एक्सीलेंस प्रोग्राम के नाम से जेएन टाटा वोकेशनल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के संयुक्त तत्वावधान में काशीडीह हाई स्कूल में यह वोकेशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू हुआ है. यह प्रोग्राम 3 महीने की अवधि का है. यह प्रोग्राम कक्षा 9 के छात्रों के लिए है. इस प्रोग्राम को स्कूल के पाठ्यक्रम में जोड़कर चलाया जाएगा. एजुकेशनल प्रोग्राम के तहत एक प्रैक्टिकल होगा. साथ ही उन्हें ट्रेनिंग भी दी जाएगी. इसके अलावा पाठ्यपुस्तक के जरिए भी कौशल विकास के बारे में बताया जाएगा. इसे भी पढ़ें: ईडी">https://lagatar.in/jharkhand-congress-is-not-going-to-be-afraid-of-modi-governments-jackass-by-showing-fear-of-ed-rajesh-thakur/">ईडी

का डर दिखाकर मोदी सरकार की गीदड़ भभकी से झारखंड कांग्रेस डरने वाली नहीं : राजेश ठाकुर

काशीडीह हाई स्कूल में प्रोग्राम का हुआ शुभारंभ

काशीडीह हाईस्कूल में बुधवार को इस वोकेशनल प्रोग्राम का शुभारंभ हुआ. इस मौके पर कारपोरेट सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी और टाटा फाउंडेशन एक्सीलेंस प्रोग्राम की सदस्य रुचि नरेंद्र समेत टाटा स्टील के कई अधिकारी मौजूद थे. काशीडीह हाई स्कूल के प्रिंसिपल फ्रांसिस जोसेफ ने इस वोकेशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम की सराहना की. चाणक्य चौधरी ने कहा कि इस प्रोग्राम के सहारे छात्र अपने कौशल में वृद्धि कर सकेंगे. इसे भी पढ़ें:जेबीवीएनएल">https://lagatar.in/jbvnls-new-initiative-will-make-rural-youth-energy-partners-will-get-remuneration-up-to-15-thousand/">जेबीवीएनएल

की नयी पहल : ग्रामीण युवाओं को ऊर्जा साथी बनायेगा, 15 हजार तक मिलेगा पारिश्रमिक
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp