Search

जमशेदपुर : टाटा स्टील मेरामंडली ने जीता सीआईआई राष्ट्रीय पुरस्कार 2023

Jamshedpur (Dharmendra Kumar): ओडिशा के ढेंकनाल जिले में स्थित टाटा स्टील मेरामंडली (टीएसएम) को अपने अभूतपूर्व प्रोजेक्ट, "पेलेट में एलडी स्लज का सतत उपयोग" के लिए प्रतिष्ठित भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) पर्यावरण सर्वोत्तम प्रथाओं के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार 2023 प्राप्त हुआ है. औद्योगिक उप-उत्पाद प्रबंधन प्रभाग (आईबीएमडी) टाटा स्टील के अमित रंजन, रितेश कुमार और सुसावन घोषाल ने पुणे में आयोजित एक शानदार समारोह में टीएसएम की ओर से पुरस्कार प्राप्त किया. इसे भी पढ़ें : मेकॉन">https://lagatar.in/mecon-ispat-mahila-samitis-annual-fair-begins-more-than-60-stalls-have-been-set-up/">मेकॉन

इस्पात महिला समिति का वार्षिक मेला शुरू, लगाए गए 60 से अधिक स्टॉल

स्टील उत्पादन के दौरान उत्पन्न होता है एलडी कीचड़

सर्कुलर अर्थव्यवस्था में योगदान देने और अपशिष्ट पुनर्चक्रण और पुन: उपयोग की स्थायी प्रथाओं को बढ़ावा देने के अपने चल रहे प्रयासों के हिस्से के रूप में टीएसएम अपने स्टीलवर्क्स से उत्पन्न ठोस कचरे के प्रबंधन की चुनौती को स्वीकार करते हुए उसे रियूज कर रहा है. ऐसा ही एक कचरा एलडी कीचड़ है, जो बुनियादी ऑक्सीजन भट्टी (बीओएफ) में स्टील के उत्पादन के दौरान उत्पन्न होता है. पहले इसकी उच्च जस्ता सामग्री के कारण इसे पुनर्चक्रण करना कठिन था. टीएसएम ने न केवल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए एक प्रभावी समाधान खोजा है, बल्कि परिचालन दक्षता में भी उल्लेखनीय सुधार किया है. इस अवसर पर टाटा स्टील मेरामंडली के उपाध्यक्ष सुबोध पांडे ने कहा कि हम एलडी कीचड़ को रीसाइक्लिंग और पुन: उपयोग करते हैं. अपशिष्ट को कम करते हैं, संसाधनों को बचाते हैं. यह सम्मान स्टील निर्माण में नवाचार और स्थिरता पर हमारे प्रयासों को मान्यता देता है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp