Search

जमशेदपुर: टाटा स्टील माइनिंग को मिला प्रतिष्ठित गोल्डन पीकॉक अवार्ड फॉर सस्टेनेबिलिटी 2021

Jamshedpur  :  टाटा स्टील माइनिंग लिमिटेड (टीएसएमएल) को इंस्टीट्यूट ऑफ डायरेक्टर्स,  भारत द्वारा खनन के क्षेत्र में बेहतर तकनीक के उपयोग एवं  पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिये प्रतिष्ठित गोल्डन पीकॉक अवार्ड फॉर सस्टेनेबिलिटी 2021 से सम्मानित किया गया है. इंस्टीट्यूट ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा 23 मार्च को आयोजित पुरस्कार समारोह में, टीएसएमएल के वरिष्ठ महाप्रबंधक (वाणिज्यिक) राजर्षि पालित ने कंपनी की ओर से प्रबंध निदेशक पंकज सतीजा की उपस्थिति में पुरस्कार प्राप्त किया. इसे भी पढ़ें: शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-24-march-chief-minister-question-hour-removed-yogendra-sao-and-nirmala-were-sentenced-10-years/">शाम

की न्यूज डायरी।।24 मार्च।। UP से झारखंड में आपराधियों को आर्म्स सप्लाई। हटाया गया मुख्यमंत्री प्रश्नकाल। योगेंद्र साव व निर्मला को 10 साल सजा। नामकुम सीओ ने किया कारनामा। सत्यपाल मलिक के आरोपों जांच CBI से। बीरभूम हिंसा पर शोक जताने पहुंची ममता। बिहार के अलावा कई वीडियो।

यह सम्मान हमारी टीम को ऊर्जावान बनाएगा: पंकज सतीजा    

इस मौके पर पंकज सतीजा ने कहा कि यह पुरस्कार स्मार्ट खनन, खनन में बेहतर तकनीकी के प्रयोग के साथ पर्यावरण संरक्षण के प्रति टाटा स्‍टील की प्रतिबद्धता का प्रतीक है. खनन और फेरो-क्रोम उत्पादन की प्रक्रिया में एक आदर्श बदलाव लाने के उद्देश्य से हम लोग लगातार प्रयास करते हैं. यह सम्मान हमारी टीम को ऊर्जावान बनाएगा. हमें और बेहतर करने के लिए प्रेरित करेगा.

टाटा स्टील माइनिंग की व्यापार रणनीति के मूल में स्थिरता: राजर्षि पलित

पुरस्कार प्राप्त करते हुए राजर्षि पलित ने कहा  कि  स्थिरता हमेशा टाटा स्टील माइनिंग की व्यापार रणनीति के मूल में रही है और यह कंपनी की भविष्य की योजनाओं में भी बनी रहेगी. कार्बन मुक्त और पर्यावरण के अनुकूल उत्पादों के बढ़ते महत्व के साथ  टीएसएमएल अक्षय ऊर्जा, जल संरक्षण, जैव विविधता संरक्षण, सुरक्षा और अपशिष्ट प्रबंधन पर ध्यान देने के साथ ही अपने स्थायी लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिये संरचित तरीके से पर्याप्त कदम उठा रहा है. हमारा लक्ष्य टाटा इंडिक्रोम (टाटा स्टील माइनिंग का फेरो क्रोम ब्रांड) को शीर्ष वैश्विक और टिकाऊ फेरो क्रोम उत्पाद बनाना है. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-be-careful-those-who-attach-fake-voter-id-cards-in-government-schemes-may-be-jailed/">जमशेदपुर:

सरकारी योजनाओं में फर्जी मतदाता पहचान पत्र संलग्न करने वाले हो जाएं सावधान, हो सकती है जेल

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp