: टेंटईपदा गांव में विकास योजनाओं को लेकर बैठक आयोजित
जमशेदपुर : टाटा स्टील का नाम डन एंड ब्रैडस्ट्रीट की भारत की शीर्ष कंपनियों में हुआ शुमार
Jamshedpur (Mujtaba Haider Rizvi) : टाटा स्टील को डन एंड ब्रैडस्ट्रीट की भारत की शीर्ष 500 कंपनियों में शुमार किया गया है और इस्पात के क्षेत्र में शीर्ष प्रदर्शन करने वाली कंपनी के तौर पर टाटा स्टील को नामित किया गया है. इस पर टाटा स्टील के कारपोरेट सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी ने कहा कि वह डन एंड ब्रैडस्ट्रीट की भारत की शीर्ष 500 कंपनियों में शामिल होने का सम्मान पाकर गर्व महसूस कर रहे हैं. इस साल की यह लिस्टिंग विशेष है. इसमें ईएसजी को इस सूची में जगह बनाने के लिए प्रमुख मापदंडों में से एक के रूप में शामिल किया गया है. इसे भी पढ़ें : बंदगांव">https://lagatar.in/bandgaon-meeting-held-regarding-development-plans-in-tentaipada-village/">बंदगांव
: टेंटईपदा गांव में विकास योजनाओं को लेकर बैठक आयोजित
: टेंटईपदा गांव में विकास योजनाओं को लेकर बैठक आयोजित

Leave a Comment