Search

जमशेदपुर: टाटा स्टील प्रोसेसिंग एंड डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड वर्कर्स यूनियन का चुनाव 25 मार्च को

Jamshedpur : टाटा स्टील प्रोसेसिंग एंड डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड वर्कर्स यूनियन की बैठक यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडे की अध्यक्षता में संपन्‍न हुई. बैठक में सर्वसम्मति से 25 मार्च को यूनियन का चुनाव करने का निर्णय लिया गया. 22 मार्च को 12 बजे दोपहर से नामांकन पत्र का वितरण होगा. 23 मार्च को 12.30 बजे तक नामांकन पत्र जमा करने एवं 2.30 बजे तक नाम वापसी का समय निर्धारित है. इसी दिन शाम चार बजे प्रत्‍याशियों की अंतिम सूची का प्रकाशन होगा. 25 मार्च को नॉलेज सेंटर बारा में सुबह 11 बजे से मतदान होगा. इसे भी पढ़ें: जैसे">https://lagatar.in/just-as-article-370-was-removed-from-kashmir-we-will-liberate-pok-as-well-jitendra-singh/">जैसे

कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाया, वैसे ही POK को भी आजाद कराएंगे : जीतेंद्र सिंह

झारखंड इंटक के उपाध्यक्ष बीके राय होंगे चुनाव पदाधिकारी

चुनाव संपन्‍न करने के लिए झारखंड इंटक के उपाध्यक्ष बीके राय को चुनाव पदाधिकारी बनाया गया है. टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन के डिप्टी प्रेसीडेंट परवीन्दर सिंह सोहल एवं झारखंड इंटक के सचिव एनके चौधरी को सहायक चुनाव अधिकारी बनाया गया है. एमएच हिरमानेक महासचिव टीआरएफ वर्कर्स यूनियन और मनोज कुमार सिंह महामंत्री टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन को चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. इसे भी पढ़ें: चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-9222-students-applied-for-the-convocation-ceremony-of-kolhan-university-283-rejected/">चाईबासा:

कोल्हान विवि के दीक्षांत समारोह के लिये 9222 विद्याथियों ने दिए आवेदन, 283 रिजेक्ट
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp