Search

जमशेदपुर : टाटा स्टीलकर्मी ने गोविंदपुर की युवती से किया प्रेम और सगाई कर ली रांची की युवती से, महिला थाना पहुंचा मामला

Jamshedpur : टाटा स्टील कंपनी में काम करने वाले जयप्रकाश ने गोविंदपुर की युवती से प्रेम किया था और उसके साथ 10 सालों तक शारीरिक संबंध भी बनाया. उसके बाद उसने सगाई रांची की युवती से कर ली है. घटना की जानकारी मिलते ही गोविंदपुर की प्रेमिका सीधे साकची महिला थाने में पहुंची और अपना दुखड़ा रोया. इसपर महिला पुलिस की ओर से उसे आश्वासन भी दिया गया है कि जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/asmnahs-asmsj-jamshedpur-senior-police-officers-will-give-time-for-2-hours-in-the-morning-and-evening-for-crime-control-in-the-city-ssp/">जमशेदपुर

: शहर में क्राइम कंट्रोल के लिये सुबह-शाम 2-2 घंटे समय देंगे वरीय पुलिस अधिकारी : एसएसपी

गर्भवती होने पर कराया था गर्भपात

गोविंदपुर की युवती ने महिला पुलिस को बताया कि जयप्रकाश पिछले 10 सालों से शारीरिक संबंध बना रहा है. इस बीच वह गर्भवती भी हो गयी थी, तब शादी करने का झांसा देकर उसका गर्भपात भी करवा दिया गया था. अब वह कहीं की नहीं रह गयी है. अगर उसके साथ शादी नहीं हुई तो उसने आत्महत्या कर लेने की भी धमकी दी है.

सगाई की सूचना पर बारीडीह पहुंची प्रेमिका

रांची में सगाई करने की जानकारी प्रेमिका को 17 फरवरी को मिली थी. इसके बाद वह 19 फरवरी को जयप्रकाश के घर बारीडीह पहुंची और परिवार के लोगों से सगाई की जानकारी ली. इसपर जयप्रकाश ने कहा कि मां के कहने पर उसने सगाई की है. उसे 10 लाख रुपये नकद और कार मिल रही है. इसके बाद जयप्रकाश ने उसे घर से चले जाने के लिये कहा. नहीं जाने पर परिवार के लोगों ने मिलकर मारपीट की और घर से बाहर निकाल दिया. इसके बाद ही वह महिला थाने में पहुंची और घटना की लिखित शिकायत की. साथ ही जयप्रकाश के साथ का फोटो भी महिला ने थाने में उपलब्ध करवाया. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-marine-drive-will-be-strengthened-by-pouring-cement-slurry-from-the-machine-inside-at-the-sunken-place-in-the-road/">जमशेदपुर

मरीन ड्राइव सड़क में धंसी हुई जगह पर अंदर मशीन से सीमेंट का घोल डाल बनाया जाएगा मजबूत
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp