Jamshedpur (Mujtaba Haider Rizvi) : टाटा स्टील के संगठन सेफ (सेफ्टी अवेयरनेस फॉर एवरीवन) ने सोमवार को बिष्टुपुर स्थित लोयोला स्कूल में कोई अनहोनी होने पर बचाव कार्य के लिए मॉक ड्रिल किया. इस ड्रिल में स्कूल के 1700 बच्चों ने हिस्सा लिया. ड्रिल में शामिल विद्यार्थियों को आग लगने पर आग में फंसे लोगों को निकालने के उपाय बताए गए. विद्यार्थियों और शिक्षकों को इमरजेंसी प्लान से अवगत कराया गया. उन्हें बताया गया कि अगर कोई अनहोनी होती है तो किस तरह से और किस रास्ते से घटना में फंसे लोगों का बचाव कार्य करना है. इस दौरान स्कूल में लगे फायर एक्सटिंग्विशर की भी जांच की गई. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-hiva-hit-a-woman-sweeping-outside-the-house-in-kandra-serious/">धनबाद
: कांड्रा में घर के बाहर झाड़ू लगा रही महिला को हाइवा ने मारी टक्कर, गंभीर इस कार्यक्रम में सेफ की संयोजक मॉम मित्रा और टाटा स्टील के आपदा प्रबंधन मैनेजर कमल आनंद ने माक ड्रिल में विद्यार्थियों और शिक्षकों को बचाव और राहत कार्य चलाने के टिप्स दिए. इस मौके पर लोयोला स्कूल के प्रिंसिपल भी मौजूद थे. गौरतलब है कि सेफ इस तरह की ट्रेनिंग के कार्यक्रम निरंतर आयोजित करता रहता है. ताकि स्कूली बच्चों को जागरूक किया जा सके. यह ट्रेनिंग कार्यक्रम विभिन्न विषयों पर आयोजित किए जाते हैं. सेफ क्लब की अध्यक्ष टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन की पत्नी रुचि नरेंद्रन हैं. [wpse_comments_template]
जमशेदपुर : टाटा स्टील के संगठन सेफ ने लोयोला स्कूल में की बचाव कार्य के लिए मॉक ड्रिल

Leave a Comment