- सिदगोड़ा के क्रीड़ा उद्यान में नवनिर्मित बास्केटबॉल कोर्ट का पूर्व ओलंपियन हरभजन सिंह ने किया उद्घाटन
- विधायक सरयू राय ने जो कहा, वह करके दिखा दिया : हरभजन सिंह
- सामान्य खिलाड़ियों के जरूरत की बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना जरूरी : विधायक
- तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन आज, नेटबॉल, हैंडबॉल, टेबल टेनिस, स्नूकर, कैरम की सुविधाओं की शुरुआत इसी माह से
Jamshedpur (Anand Mishra) : सिदगोड़ा स्थित जमशेदपुर क्रीड़ा उद्यान में नवनिर्मित बास्केटबॉल कोर्ट का शनिवार को उद्घाटन हुआ. उद्घाटन पूर्व ओलंपियन हरभजन सिंह ने किया. उन्होंने इसके लिए स्थानीय विधायक सरयू राय को बधाई दी. इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित विधायक सरयू ने कहा कि जमशेदपुर में खेल-कूद का इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर है. यहां से बड़े-बड़े खिलाड़ी भी निकले हैं, लेकिन ये सब टाटा स्टील के नियंत्रण में है. वहां हर किसी की पहुंच नहीं है. टाटा स्टील की ओर से उपलब्ध सुविधाएं हासिल करना आम खिलाड़ियों के लिए बेहद मुश्किल है. उसमें काफी खर्च होता है. श्री राय ने कहा कि आम खिलाड़ियों को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उन्होंने तय किया कि सरकार का सहयोग लिया जाए. सरकार से बातचीत हुई, लेकिन फिलहाल हमने अपने विधायक निधि से 76 लाख रुपये दिए हैं. ये कोर्ट उसी निधि से बना है. इसी माह आर्चरी कोर्ट, नेटबॉल, हैंडबॉल, टेबल टेनिस, स्नूकर, कैरम आदि खेलने के स्थानों का भी उद्घाटन हो जाएगा.
इसे भी पढ़ें : रांची : भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा संग 15 दिन के एकांतवास में गए भगवान जगन्नाथ
ऐसा इंफ्रास्टचर तैयार करेंगे जो आम आदमी की पहुंच में हो
विधायक सरयू राय ने कहा कि वह सरकार के सहयोग से एक ऐसा इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करना चाहते हैं, जिसमें सभी तरह के खेल की सुविधा उपलब्ध हो. वह आम आदमी की पहुंच में हो और जो भी खेल शुरू हो, वह लगातार चले. वह स्थायी भाव का हो. वह कभी रुके नहीं. उन्होंने कहा कि जेएनएसी ने भी अपना दायरा बढ़ाया है. यह खुशी की बात है कि अब जेएनएसी स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर भी डेवलप करने लगी है.
खेल अनुशासित और जीतने का जज्बा पैदा करता है : हरभजन
उद्घाटनकर्ता पूर्व ओलंपियन हरभजन सिंह ने कहा कि पिछले साल विधायक सरयू राय ने कहा था कि वह सालभर में बास्केटबॉल कोर्ट तैयार कर देंगे. इन्होंने ऐसा करके दिखा भी दिया. श्री राय ने अपना वादा निभाया है. हरभजन सिंह ने कहा कि खेल एक ऐसी विधा है, जो व्यक्ति को अनुशासित रखती है. साथ ही आपमें जीतने का जज्बा पैदा करती है. खेल से ही आप समस्याओं के समाधान की दिशा में उद्यत होते हैं. श्री राय ने बास्केटबॉल कोर्ट का निर्माण करावा कर नेक कार्य किया है. खेल का क्षेत्र जीतने का हुनर पैदा करता है.
इसे भी पढ़ें : Kolhan University : कर्मचारी महासंघ मुख्यमंत्री से मिला, मांगों से कराया अवगत
‘आरंभ है प्रचंड…’, नृत्य व प्रदर्शनी मैच
इस अवसर पर एक प्रदर्शनी मैच खेला गया. इसमें रामकृष्ण मिशन स्कूल और आईएसडब्लूपी की टीमों ने हिस्सा लिया. इसमें स्पेशल ओलंपिक के सतवीर सिंह समेत कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और पूर्व कोच शामिल हुए. इससे पूर्व दो बच्चियों अतिथियों का तिलक लगा कर स्वागत किया. साथ ही बच्चों ने स्वागत गीत ‘आरंभ है प्रचंड..’ और नीपू व रोशनी ने मनमोहक नृत्य प्रस्तु किया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : गुरु हरगोविंद जी के प्रकाश पर्व पर स्त्री सत्संग सभा ने बाबा बुड्डा जी निवास के लिए किया आर्थिक सहयोग
आईएसडब्ल्यूपी की लड़कियां और आरकेएम के लड़के विजयी
शनिवार को खेले गये मैच में बास्केटबॉल की कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया. इनमें पांच टीम लड़कों और तीन टीम लड़कियों की थीं. लड़कों की टीम में सिदगोड़ा स्थित रामकृष्ण मिशन (आरकेएम) स्कूल, आईएसडब्ल्यूपी, एसडीएसएम स्कूल, बारीडीह हाई स्कूल और सिस्टर निवेदिता इंग्लिश हाई स्कूल की टीमें शामिल थीं. लड़कियों की टीम में आरकेएम स्कूल, आईएसडब्ल्यूपी और बर्मामाइंस स्थित सिस्टर निवेदिता इंग्लिश हाई स्कूलकी टीम शामिल थी. शनिवार को पुल ए के मैच में आरकेएम स्कूल और आईएसडब्लूपी की टीम, जबकि पुल बी में बारीडीह हाई स्कूल, सिस्टर निवेदिता हाई स्कूल, एसडीएसएम स्कूल की टीम शामिल थी. आज के मैच में आईएसडब्ल्यूपी लड़कियों की टीम विजयी रहीं. इस टीम ने रामकृष्ण मिशन स्कूल को 8-2 से परास्त कर दिया. वहीं लड़कों की टीम में आरकेएम स्कूल ने आईएसडब्ल्यूपी को 15-14 से पराजित कर दिया.
इसे भी पढ़ें : मैनहर्ट घोटाला : सरयू राय की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित
[wpse_comments_template]