लौहनगरी की शिक्षिका कुमारी छाया ने लिखी प्रकृति प्रेम पर 'एक प्याली चाय'

Jamshedpur : जमशेदपुर में पली-बढी कुमारी छाया पठन-पाठन के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं. कुमारी छाया तेरह वर्षों से जमशेदपुर के कदमा शास्त्रीनगर स्थित आदर्श बाल मध्य उच्च विद्यालय में अध्यापिका के रूप में कार्यरत हैं. पिछले कुछ सालों में स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों का सामना करने की वजह से उन्हें घर पर ही रह कर अपने स्वास्थ्य के प्रति विशेष ध्यान रखने की जरूरत पड़ रही है. एक अध्यापिका के रूप में कुमारी छाया हमेशा प्रयास करती है कि दूसरों से उन्हें कुछ अच्छा और नया सीखने को मिल जाए. विज्ञान विषय में पढ़ाई के बावजूद उनका प्रिय विषय हिंदी रहा है. उन्हें कविताएं एवं कहानियां लिखने में ज्यादा रुचि है. वह जीवन के प्रति सकारात्मक सोच रखती हैं. प्रकृति से विशेष प्रेम रखती हैं. इस विषय पर उन्होंने कोरोना संक्रमण की वजह से लॉकडॉउन के दौरान एक कविता संग्रह लिख डाली. पुस्तक का शीर्षक एक प्याली चाय है जिसे 3 सितंबर 2021 को छत्तीसगढ़ के ऑथर्स ट्री पब्लिकेशन के द्वारा प्रकाशित किया गया.
Leave a Comment