Jamshedpur : वीमेंस कॉलेज के शिक्षा संकाय की सहायक प्राध्यापक शांति मुक्ता बारला ने चौथे नेशनल मास्टर्स गेम्स में बेहतर प्रदर्शन कर पांच मेडल जीते. इस संबंध में प्राचार्य डॉ. सुधीर कुमार साहू ने बताया कि तिरुवनंतपुरम में 18 से 22 मई तक आयोजित नेशनल मास्टर्स गेम्स में हिस्सा लिया. शांति मुक्ता बारला ने तीन सौ मीटर और 80 मीटर की हर्डल रेस में गोल्ड मेडल, ट्रिपल जंप में सिल्वर मेडल, चार गुणे चार सौ मीटर और चार गुणा सौ मीटर रिले रेस में ब्राउंज मेडल सहित कुल पांच मेडल जीते हैं. उन्होंने कहा कि शांति मुक्ता बारला की उपलब्धि कॉलेज परिवार सहित पूरे शहर के लिए गर्व की बात है. कॉलेज परिवार शांति मुक्ता बारला की इस उपलब्धि के लिए उन्हें सम्मानित करेगा.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर: भूमिहार महिला समाज ने बच्चों के बीच किया पाठ्य सामग्री का वितरण