Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : लोयोला स्कूल टेल्को में सोमवार को शिक्षक दिवस मनाया 
गया. कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प व माला अर्पित कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया 
गया. शिक्षक दिवस समारोह में प्राचार्य चरणजीत ओहसन, को-ऑर्डिनेटर जीनत मारिया और स्कूल के प्रशासक फादर 
जेरी उपस्थिति 
थे. विद्यार्थियों द्वारा इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया 
गया. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-free-health-camp-will-be-organized-in-balibandh-on-september-11-dr-dineshanand/">चाकुलिया
 : बालिबांध में 11 सितंबर को आयोजित होगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर : डाॅ दिनेशानंद विद्यार्थियों ने शिक्षकों के प्रति स्नेह तथा आदर का किया प्रदर्शन
 कार्यक्रम में विद्यार्थियों के समूह द्वारा नृत्य की प्रस्तुति की 
गई. इन कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों ने अपने स्नेह तथा आदर का प्रदर्शन किया तथा शिक्षकों का मन मोह 
लिया. इस मौके पर स्कूल की प्राचार्य ने कहा कि छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ समाज के प्रति अपनी जिम्मेवारी को समझना चाहिए और उसका निर्वहन करना 
चाहिए. आपको एक अच्छे विद्यार्थी के साथ एक अच्छा नागरिक भी बनना है. 
इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-teachers-day-was-celebrated-with-great-enthusiasm-in-the-upgraded-middle-school-neemdih/">चाईबासा
 : उत्क्रमित मध्य विद्यालय नीमडीह में हर्षोल्लास मनाया गया शिक्षक दिवस बच्चों को विकास के लिए प्रयास जारी रखने को किया प्रोत्साहित
 उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप लोग देश के भविष्य 
हैं. आपके सर्वांगीण विकास को हम सदैव 
त्तत्पर हैं. अंततः स्कूल के प्रशासक ने सभी शिक्षकों को शिक्षा के लिए उनके सराहनीय योगदान के लिए आभार प्रकट किया और उन्हें उपहार देकर सम्मानित 
किया. स्कूल के बच्चों के सर्वांगीण उत्थान के लिए अपना प्रयास जारी रखने के लिए प्रोत्साहित 
किया. [wpse_comments_template]
                            
 
                            
                            
                            
                            
Leave a Comment