Jamshedpur (Sunil Pandey) : शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को बागुनहातु स्थित एंजल स्टेप्स प्ले स्कूल में धूमधाम से टीचर्स डे का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बच्चों ने अपने शिक्षकों को सम्मानित किया. उन्हें सम्मान के साथ उपहार भी दिया. इस अवसर पर शिक्षकों ने भी सभी छोटे बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस अवसर पर बच्चों के बीच रंग रंग कार्यक्रम का आयोजन किया है. साथ ही बच्चों के बीच चित्रकला, गीत और नृत्यों की प्रतियोगिता कराया गया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : टाउन वेंडिंग कमिटी में शामिल वेंडर्स के लिए क्षमतावर्धन कार्यक्रम आयोजित
पुरस्कृत हुए बच्चे
सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं में अच्छे प्रदर्शन करने वाले बच्चों को स्कूल की प्राचार्या सस्मिता सिन्हा ने पुरस्कृत किया. इस अवसर पर पहला पुरस्कार अंकिता, दूसरा अरूष और तीसरा पुरस्कार रुचिका को दिया गया. कार्यक्रम में स्कूल के डायरेक्टर अनुभव कुमार समेत अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : आजसू पार्टी का सामाजिक न्याय सम्मेलन 11 को, सुदेश महतो होंगे शामिल
[wpse_comments_template]