Search

जमशेदपुर : टीईईपी ने स्कूली शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों के लिए उद्यमिता पर कार्यशाला का किया आयोजन

Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : टाटा एजुकेशन एक्सीलेंस प्रोग्राम (टीईईपी) ने शावक नानावटी तकनीकी संस्थान (एसएनटीआई) में जमशेदपुर के स्कूल के प्रधानाचार्यों और शिक्षकों के लिए उद्यमिता पर एक कार्यशाला का आयोजन किया. मौके पर टाटा स्टील के टीक्यूएम व सीक्यूए के चीफ डॉ पंकज कुमार ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या और बेरोजगारी के साथ उद्यमिता समय की आवश्यकता है. जहां व्यक्तियों को अपने व्यक्तिगत प्रयासों के माध्यम से समस्या-समाधान और अपनी आय बढ़ाने के लिए सशक्त बनाया जाता है. उद्यमिता जैसी विभिन्न अवधारणाओं पर मार्गदर्शन और सलाह देने के लिए मूल्यवान और सक्षम संसाधनों की तलाश करने के लिए दूर जाने की जरूरत नहीं है. उन्होंने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि उद्यमिता समाज में समस्या-समाधान और रोजगार क्षमता को बढ़ावा देने के लिए एक लंबा रास्ता तय करेगी. स्कूलों में इस विचारधारा के साथ शुरुआत करने के लिए सबसे अच्छे स्थान हैं. इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा">https://lagatar.in/baharagora-the-election-of-the-deputy-head-in-the-four-panchayats-of-the-block/">बहरागोड़ा

: प्रखंड की चार पंचायतों में उप मुखिया का हुआ चुनाव
इस कार्यशाला में 26 स्कूलों के 31 प्रतिभागियों ने भाग लिया. घाटशिला के दो स्कूल भी इस कार्यक्रम का हिस्सा थे. इस कार्यशाला में फैकल्टी, प्रोफेसर सुनील कुमार सारंगी, प्रोग्राम डायरेक्टर, बेसिक लीडरशिप स्किल्स (बीएलएस), फ्लैगशिप मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम और फैकल्टी फॉर कम्युनिकेशन एंड लीडरशिप ऑफ एक्सएलआरआई ने प्रतिभागियों को उद्यमिता की मूल बातें और इसमें शामिल तथ्यों पर मार्गदर्शन किया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp