Search

जमशेदपुर : टेल्को की शिल्पी अग्रवाल ने जीता मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड 2022 का खिताब

Jamshedpur (Sunil Pandey) : अपने सपने को पुरा करने के लिए अगर कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो कोई भी परेशानी रास्ते का रोड़ा नहीं बन सकती. इसे साबित किया है जमशेदपुर के टेल्को की रहने वाली शिल्पी अग्रवाल (शिल्पी पलसानिया) ने. दुबई (यूएई) में आयोजित फाइनल प्रतियोगिता में शिल्पी अग्रवाल ने हौट मोंडे मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड-2022 के फाइनल प्रतियोगिता में मिसेज इंडिया बेस्ट स्माइल और मिसेज इंडिया बेस्ट ट्रांसफॉर्मेशन टाइटल अवार्ड प्राप्त किया. पूरे झारखंड से शिल्पी अग्रवाल को ही उक्त अवार्ड प्राप्त हुआ. उक्त प्रतियोगिता दुनिया भर में विवाहित भारतीय महिलाओं के लिए एक सौंदर्य प्रतियोगिता है. उक्त प्रतियोगिता में भारत से 90 और 20 विदेश में रहने वाली भारतीय महिलाओं (कुल 110 प्रतियोगी) ने हिस्सा लिया. जिसमें 15 महिलाओं को मिसेज इंडिया बेस्ट स्माइल अवार्ड मिला. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-application-for-renewal-of-license-sought-from-muharram-akhara-committees/">जमशेदपुर

: मोहर्रम अखाड़ा कमिटियों से मांगा गया लाईसेंस नवीकरण का आवेदन

देहरादून में हुआ था 11 वें सीजन का ओरिएंटेशन

हॉट मोंडे मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड 2022 के 11वें सीजन का ओरिएंटेशन इसी वर्ष 22 फरवरी को देहरादून में आयोजित किया गया था. शिल्पी का चयन ऑडिशन के आधार पर फाइनल प्रतियोगिता के लिए हुआ था. शिल्पी ने बताया कि इससे पहले दो ऑडिशन ऑनलाइन आयोजित किए गए थे. जबकि तीसरा ऑफलाइन ऑडिशन रांची में जनवरी 2022 में आयोजित किया गया था. चयन होने के बाद शिल्पी फरवरी में ओरिएंटेशन और ग्रूमिंग सेशन के लिए देहरादून भी गई थी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-contestants-for-the-post-of-east-singhbhum-district-president-are-tainted/">जमशेदपुर

: दागदार हैं पूर्वी सिंहभूम जिलाध्यक्ष पद के दावेदार

10 माह में घटाया 30 किलोग्राम वजन

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/0511888d-ccff-4c20-b327-c93670e85e69.jpg"

alt="" width="609" height="1193" /> शिल्पी अग्रवाल ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता की शर्तों को पूरा करने तथा अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी पहचान बनाने के लिए उन्होंने 10 महीने में अपना 30 किलोग्राम से ज्यादा वजन कम किया. इसके लिए योगा की शिक्षा भी प्राप्त की. आज कई विवाहित महिलाओं को शिल्पी योगा भी सिखा रही हैं. उक्त प्रतियोगिता की तैयारियों में पति मनोज पलसानिया समेत बच्चों और अपने ससुराल तथा मायके के सभी लोगों का भरपूर सहयोग मिला.शिल्पी अग्रवाल ने बताया कि वे बहुत भाग्यशाली हैं कि उनके परिजन उनके आत्मविश्वास और सफलता के स्तंभ हैं. उन्होंने कहा कि इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं. हम वो सब कर सकते हैं, जो हम सोच सकते हैं और हम वो सब सोच सकते हैं, इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-three-of-the-inter-state-bike-thief-gang-arrested-from-kamalpur-bodam/">जमशेदपुर:

कमलपुर-बोड़ाम से अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के तीन को दबोचा
  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp